प्रदेश अध्यक्ष पर झूठा मुकदमा दायर करने के विरोध में कांग्रेस करेगी चरणबद्ध आंदोलन

फोटो,नं.- 4 जानकारी देते कांग्रेसी कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, जमुई पटना के एसएसपी विकास वैभव द्वारा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी पर झूठा सनहा दायर किया गया है, जो सरासर गलत है. यह झूठा मुकदमा दायर किये जाने की वजह से कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे हैं. इसके विरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 6:07 PM

फोटो,नं.- 4 जानकारी देते कांग्रेसी कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, जमुई पटना के एसएसपी विकास वैभव द्वारा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी पर झूठा सनहा दायर किया गया है, जो सरासर गलत है. यह झूठा मुकदमा दायर किये जाने की वजह से कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे हैं. इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जमुई के न्यायालय में पटना के एसएसपी विकास वैभव पर परिवाद दायर किया है. उक्त बातों की जानकारी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव केशर कुमार सिंह, प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, प्रदेश सचिव बंटी चौधरी व जिलाध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान दी. इन नेताओं ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष पर झूठा मुकदमा दायर किये जाने के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ता चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष पर झूठा मुकदमा दायर कर संगठन, उसके नेताओं व कार्यकर्ता की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसे पार्टी के लोग किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं करेंगे. केंद्र सरकार द्वारा बिहार को दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की योजना मद की राशि में कटौती के विरोध में आगामी ग्यारह जुलाई को प्रखंड मुख्यालय पर व पंद्रह जुलाई को जिला मुख्यालय पर धरना दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार सूट-बूट की सरकार है और इसके मंत्री इस देश का विकास करने के बजाय अपना विकास करने में मशगूल हैं. इस अवसर पर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवी कुमारी,धर्मदेव यादव,सुधीर सिंह,विनोद मंडल,अभिनव सिंह,जगदीश दास,श्रीनिवास सिंह समेत दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version