दुकान में लगी आग, हजारों की क्षति
अलीगंज. प्रखंड स्थितअलीगंज-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर भारतीय स्टेट बैंक के सामने एक टेलर (कपड़ा सिलाई) दुकान में बुधवार की रात्रि आग लगने से दुकान में रखा कपड़ा, सिलाई मशीन समेत सारा सामान जल कर राख हो गया. अगलगी में जले हुए विस्डम टेलर दुकान के मालिक विजय चौधरी ने बताया कि प्रतिदिन की तरह बुधवार […]
अलीगंज. प्रखंड स्थितअलीगंज-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर भारतीय स्टेट बैंक के सामने एक टेलर (कपड़ा सिलाई) दुकान में बुधवार की रात्रि आग लगने से दुकान में रखा कपड़ा, सिलाई मशीन समेत सारा सामान जल कर राख हो गया. अगलगी में जले हुए विस्डम टेलर दुकान के मालिक विजय चौधरी ने बताया कि प्रतिदिन की तरह बुधवार की रात्रि दुकान बंद कर घर चला गया था. मकान मालिक के द्वारा लगभग ग्यारह बजे दुकान से धुआं निकलने की सूचना मुझे दी गयी. जब मैं आनन-फानन में दुकान पहुंचा तो देखा कि दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है. जब दुकान का शटर उठा कर देखा तो सारा सामान जला हुआ पाया. घटना की सूचना चंद्रदीप थाना को दी गयी है.