जल्द बनेगा बटिया-खांजर सड़क : विधायक

-दहियारी में विधायक ने सुनी ग्रामीणों की समस्याफोटो: 9(ग्रामीणों को संबोधित करते विधायक)सोनो.आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित दहियारी स्थित काली मंदिर के समीप गुरुवार को स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ग्रामीणों द्वारा आयोजित एक सभा में शिरकत करते हुए उनकी समस्याओं से रूबरू हुए. आदर्श ग्राम के रूप में चयन हुए लगभग आठ माह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 8:06 PM

-दहियारी में विधायक ने सुनी ग्रामीणों की समस्याफोटो: 9(ग्रामीणों को संबोधित करते विधायक)सोनो.आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित दहियारी स्थित काली मंदिर के समीप गुरुवार को स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ग्रामीणों द्वारा आयोजित एक सभा में शिरकत करते हुए उनकी समस्याओं से रूबरू हुए. आदर्श ग्राम के रूप में चयन हुए लगभग आठ माह बीत जाने के बावजूद सड़क जैसी जरूरतों को अब तक पूरा नहीं होने से मायूस ग्रामीणों ने विधायक का ध्यान बटिया से दहियारी होते हुए खांजर तक के पथ की ओर आकृष्ट कराया. प्रधानमंत्री सड़क योजना में इस सड़क को बनवाने की प्रक्रिया गत वर्ष हुई थी जो किसी कारण से नहीं हो सका था. विधायक भी सिंह ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही यह सड़क बनवाया जायेगा. विकास की बातों पर उन्होंने कहा कि बरनार जलाशय योजना के लिये जो उन्होंने संघर्ष किया उसका फल बहुत जल्द धरातल पर दिखेगा. सांसद द्वारा इस पंचायत को आदर्श ग्राम के लिये चयन करने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि विकास की गाथा लिखने में मैं हमेशा साथ हूं. बीड़ी कारीगरों के मेहताना बढ़ाने के लिये काफी दिनों से जारी उनकी लड़ाई को बताते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मजदूरी को पुन: बढ़ाया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता मूसो पासवान ने किया. जबकि संचालन भीम रविदास ने किया. मौके पर पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र यादव,लालू प्रसाद वर्णवाल,श्याम पासवान,महादेव यादव,मनोज सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version