अनशन दूसरे दिन भी जारी

जमुई. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने विगत छह माह से बकाये वेतन की मांग को लेकर प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह के नेतृत्व में दूसरे दिन भी अनशन किया. इस दौरान जिलाध्यक्ष संजीव कौशिक,जिला सचिव रवि यादव,महासचिव सप्पन कुमार सिंह ने बताया कि बकाया वेतन की मांग को लेकर दूसरे दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 8:07 PM

जमुई. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने विगत छह माह से बकाये वेतन की मांग को लेकर प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह के नेतृत्व में दूसरे दिन भी अनशन किया. इस दौरान जिलाध्यक्ष संजीव कौशिक,जिला सचिव रवि यादव,महासचिव सप्पन कुमार सिंह ने बताया कि बकाया वेतन की मांग को लेकर दूसरे दिन भी हमारा अनशन जारी है और जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपने के पश्चात भी संज्ञान नहीं लेने पर माननीय राज्यपाल,अध्यक्ष मानवाधिकार आयोग और विभाग के प्रधान सचिव को पत्र के माध्यम से जानकारी दे दी गयी है. इन लोगों ने बताया कि शीघ्र बकाया वेतन का भुगतान नहीं किये जाने पर आंदोलन को तेज करते हुए चक्का जाम किया जायेगा. प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बकाये वेतन की मांग को लेकर अंतिम सांस तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी. इस दौरान चिकित्सकों द्वारा अनशन पर बैठे लोगों के स्वास्थ्य की जांच भी की गयी और हालत नाजुक बताते हुए दवा लेने की सलाह भी दी गयी. मौके पर भोला कुमार,मुरारी शर्मा,जीतेश सिंह,लक्ष्मी यादव,जयप्रकाश पासवान,महेश शर्मा,लखन मंडल,संतोष कुमार सिंह,धर्मेंद्र कुमार,राजीव पांडेय समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष जिलाध्यक्ष प्रभात रंजन की अध्यक्षता में अनशन किया. जिलाध्यक्ष श्री रंजन ने कहा कि जब तक भुगतान के लिए लिखित आश्वासन नहीं दिया जायेगा तब तक हमारा अनशन यूं ही जारी रहेगा. इस अवसर पर संघ के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version