विधान परिषद चुनाव में एनडीए की जीत पर कार्यकर्ताओं में हर्ष
जमुई . बिहार विधान परिषद स्थानीय निकाय के चौबीस सीटों के चुनाव में एनडीए द्वारा बारह सीटों पर जीत हासिल करने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है. एनडीए की जीत पर सांसद चिराग पासवान ने कहा कि इस जीत से हमलोग काफी उत्साहित हैं और बिहार में इस जीत से एनडीए नेताओं और कार्यकर्ताओं में […]
जमुई . बिहार विधान परिषद स्थानीय निकाय के चौबीस सीटों के चुनाव में एनडीए द्वारा बारह सीटों पर जीत हासिल करने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है. एनडीए की जीत पर सांसद चिराग पासवान ने कहा कि इस जीत से हमलोग काफी उत्साहित हैं और बिहार में इस जीत से एनडीए नेताओं और कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है. उन्होंने कहा कि इस जीत से यह तय हो गया है कि पूरे बिहार में एनडीए की लहर चल रही है. युवा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह, प्रदेश महासचिव अनिल सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष मो. मोती उल्लाह, सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह ने कहा कि एनडीए की जीत से कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष है. हर्ष व्यक्त करने वालों में प्रदेश संगठन सचिव रविशंकर पासवान, दलित सेना जिलाध्यक्ष सुभाष पासवान, चंदन सिंह, राष्ट्रदीप सिंह, मनोज पासवान, वीनिता भारती, राहुल सिंह, शिव कुमार भगत, बनारसी यादव, रंजन सिंह, उपेंद्र आजाद आदि शामिल हैं.