नौवें दिन अपहृत मनीष बरामद
फोटो: 13(प्रेस वार्ता करते एसपी व अन्य)प्रतिनिधि, जमुई पुलिस ने विगत एक जुलाई को सिकंदरा थाना क्षेत्र के मसौढ़ा गांव से सेवानिवृत्त शिक्षक के अपहृत पुत्र मनीष पांडेय को नवादा के कौआकोल जंगल से गुरुवार देर संध्या बरामद कर लिया है. उक्त बातों की जानकारी पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने […]
फोटो: 13(प्रेस वार्ता करते एसपी व अन्य)प्रतिनिधि, जमुई पुलिस ने विगत एक जुलाई को सिकंदरा थाना क्षेत्र के मसौढ़ा गांव से सेवानिवृत्त शिक्षक के अपहृत पुत्र मनीष पांडेय को नवादा के कौआकोल जंगल से गुरुवार देर संध्या बरामद कर लिया है. उक्त बातों की जानकारी पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि मनीष के अपहरण मामले में पुलिस ने भलुआना(अलीगंज) जीतू मंडल को नीमारंग (जमुई) से गिरफ्तार किया है. जबकि मसौढ़ा गांव निवासी बिट्ठल यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन दोनों के पास से चार मोबाईल बरामद किया है. एसपी ने बताया कि मनीष के अपहरण में बिट्ठल यादव ने ही मुख्य सूचक का काम किया था. पुलिस मनीष की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. अंचल निरीक्षक सिकंदरा कृष्ण कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और टीम के सदस्यों ने लगातार छापेमारी की. जिसके कारण मनीष की बरामदगी संभव हो पायी. मनीष को अपहरण करने वाले गिरोह की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही उसका उद्भेदन कर दिया जायेगा.मौके पर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सिंह,एएसपी अभियान डीएन पांडेय,सिकंदरा थानाध्यक्ष संजय कुमार,जमुई थानाध्यक्ष संजीव कुमार समेत पुलिस बल के दर्जनों जवान मौजूद थे.