अचानक उड़ गयी सबकी नींद
सिमुलतला . सिमुलतला आवासीय विद्यालय में बुधवार की रात्रि छात्र कमलेश के साथ घटी अपहरण की घटना के बाद गुरुवार से विद्यालय में अभिभावकों का आना प्रारंभ हो गया है. इस दौरान पीडि़त छात्र कमलेश के दादा रामबालक सिंह एवं चाचा संतोष कुमार गुरुवार की रात्रि विद्यालय पहुंचे. शुक्रवार को पत्रकारों से हुई बातचीत में […]
सिमुलतला . सिमुलतला आवासीय विद्यालय में बुधवार की रात्रि छात्र कमलेश के साथ घटी अपहरण की घटना के बाद गुरुवार से विद्यालय में अभिभावकों का आना प्रारंभ हो गया है. इस दौरान पीडि़त छात्र कमलेश के दादा रामबालक सिंह एवं चाचा संतोष कुमार गुरुवार की रात्रि विद्यालय पहुंचे. शुक्रवार को पत्रकारों से हुई बातचीत में कमलेश के दादा रामबालक सिंह ने बताया कि बुधवार की रात्रि के लगभग तीन बज रहे थे. हमारा पूरा परिवार गरही नींद में था. तभी कमलेश के पिता यानी मेरा पुत्र कृष्ण कुमार सिंह का फोन आया और उन्होंने घबराते हुए कहा कि कमलेश का अपहरण हो गया है. मेरे तो हाथ-पैर कांपने लगे और मेरे हाथ से मोबाइल भी गिर पड़ा. अचानक सबकी नींद उड़ गयी और घर में मातमी सन्नाटा पसर गया. हालांकि दो-तीन घंटे बाद पुन: उसके वापस आने की खबर पर थोड़ी राहत महसूस हुआ. छात्र कमलेश के दादा ने भी विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करवाने की मांग किया.