20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधान परिषद चुनाव : कांटे की टक्कर में एनडीए रहा आगे, जानें हर सीट का हाल

विधान परिषद की 24 सीटों के चुनाव में कांटे की टक्कर में जहां महागंठबंधन जदयू-राजद व कांग्रेस को कम सीटों से संतोष करना पड़ा,वहीं एनडीए को बढ़त मिली.राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के गढ़ छपरा, सीवान व गोपालगंज सीटों पर भाजपा ने कब्जा कर लिया. छपरा से भाजपा के उम्मीदवार सच्चिदानंद राय ने जीत दर्ज कर […]

विधान परिषद की 24 सीटों के चुनाव में कांटे की टक्कर में जहां महागंठबंधन जदयू-राजद व कांग्रेस को कम सीटों से संतोष करना पड़ा,वहीं एनडीए को बढ़त मिली.राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के गढ़ छपरा, सीवान व गोपालगंज सीटों पर भाजपा ने कब्जा कर लिया.
छपरा से भाजपा के उम्मीदवार सच्चिदानंद राय ने जीत दर्ज कर ली. गोपालगंज से भी भाजपा उम्मीदवार आदित्य पांडे 767 वोटों से जीत गये हैं. वहीं सारण प्रमंडल की सीवान सीट से भी भाजपा ने जीत दर्ज की है.
यहां से टुना जी पांडेय ने जीत दर्ज की है. दूसरी ओर जदयू-राजद व कांग्रेस महागंठबंधन के उम्मीदवारों ने बेगूसराय, मुजफ्फरपुर व गया की सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर दी. इन सीटों पर महागंठबंधन के उम्मीदवार अधिक वोटों से विजयी रहे. विधान परिषद चुनाव के परिणाम आने के बाद सभी दलों के नेता जीत-हार के कारण की चर्चा में लग गये हैं. वहीं विधानसभा चुनाव में अधिक-से-अधिक सीटों पर कब्जा हो इसके लिए आगे की रणनीति बनाने में जुट गये हैं.
पटना
पटना में एक सीट पर हुए चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रीत लाल राय ने जीत हासिल की है. शुक्रवार को हुई मतगणना में रीत लाल राय को 2,433 वोट मिले, जो जीत के लिए तय वोट से छह कम थे. लेकिन, उन्हें विधान परिषद के लिए निर्वाचित घोषित कर दिया गया.
उनके नजदीकी प्रतिद्वंद्वी भाजपा के भोला सिंह को 1,383 वोट मिले और वे दूसरे नंबर पर रहे. जेडीयू प्रत्याशी वाल्मिकी सिंह तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें कुल 1,218 वोट मिले. रीत लाल राय अभी जेल में बंद हैं.
और उन्होंने जेल से अनुमति लेकर 12 जून को परचा दाखिल किया था. जीत के बाद वे खुद विधान पार्षद का प्रमाणपत्र लेने नहीं आ सकते थे, लिहाजा उनके द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति को प्रमाणपत्र दिया गया. मतगणना संपन्न होने के बाद डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि रीत लाल राय द्वारा प्राधिकृत किसी भी व्यक्ति को जीत का प्रमाणपत्र दिया जायेगा. साथ ही प्रमाणपत्र की एक कॉपी बेऊर जेल अधीक्षक को भी भेजा जायेगा.
औरंगाबाद
औरंगाबाद सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजन कुमार सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद प्रत्याशी विनय प्रसाद को 330 मतों से पराजित किया. भाजपा प्रत्याशी को 1761 व राजद प्रत्याशी को 1431 मत मिले. तीसरे स्थान पर रहे भाकपा-माले प्रत्याशी धर्मेद्र कुमार को 14 मत मिले. चुनाव से पहले राजन कुमार सिंह काफी विवादों में भी रहे. उन्होंने जनप्रतिनिधियों के वेतनमान व पेंशन के लिए आवाज उठाने, सड़क व नाली बनवाने, बेरोजगारों के लिए रोजगार के लिए पहल करने की बात कही.
बेगूसराय
बेगूसराय-खगड़िया निकाय चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी रजनीश कुमार गंठबंधन के प्रत्याशी डॉ संजीव कुमार से कड़े मुकाबले में 66 मतों से विजयी घोषित किये गये. शुक्रवार की देर शाम प्रत्याशी की जीत की घोषणा समाहरणालय स्थित मतगणना केंद्र कारगिल भवन से की गयी. बताया जाता है कि एनडीए प्रत्याशी रजनीश कुमार को कुल 2494 मत मिले. वहीं गंठबंधन के प्रत्याशी डॉ संजीव कुमार को 2428 मत मिला. वहीं, वाम दल की प्रत्याशी उषा सहनी को 470 मत प्राप्त हुआ.
भागलपुर
भागलपुर व बांका से जदयू के उम्मीदवार मनोज यादव ने शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने रालोसपा के अभिषेक वर्मा को 975 वोट से पटकनी दिया. कुल वैध मतों में प्रथम प्राथमिकता में जदयू प्रत्याशी मनोज यादव 2622 वोट लेकर सबसे आगे रहे. रालोसपा अभिषेक वर्मा को 1842 व सीपीआइ प्रत्याशी संजय कुमार को 1329 वोट मिले. दूसरी वरीयता में जदयू प्रत्याशी को 331 व रालोसपा प्रत्याशी को 136 वोट प्राप्त हुए. इस प्रकार जदयू के श्री यादव कुल 2953 वोट लेकर विजयी घोषित हुए.
भोजपुर
एमएलसी चुनाव में राजद प्रत्याशी राधा चरण साह ने लोजपा प्रत्याशी हुलास पांडेय को 329 मतों के अंतर से पराजित कर दिया.चुनाव परिणाम का फैसला चौथे राउंड की मतगणना समाप्ति के बाद हुआ. एमएलसी चुनाव में राजद महागंठबंधन के प्रत्याशी राधा चरण साह को कुल 2854 मत प्राप्त हुए, जबकि लोजपा राजग समर्थित प्रत्याशी हुलास पांडेय को 2525 मत प्राप्त हुए. वहीं, तीसरे नंबर पर रहे स्वतंत्र प्रत्याशी अनिल कुमार को 247 मत और भाकपा माले प्रत्याशी राजनाथ राम को मात्र 65 मत मिले.
एमएलसी चुनाव में कुल 6058 मत डाले गये थे, जिसमें 5542 मत को वैध पाया गया, जबकि 503 मत तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया. आयोग से अनुमति मिलने के बाद निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार पाल ने विजयी प्रत्याशी राधा चरण साह को विजयी घोषित किये जाने का प्रमाणपत्र प्रदान किया. मतगणना का कार्य पूर्वाह्न् आठ बजे शुरू हुआ जो करीब दो बजे समाप्त हो गया. मतगणना के दौरान चुनाव प्रेक्षक ई. एलएसएन बाला प्रसाद उपस्थित थे.
दरभंगा
दरभंगा निकाय कोटे से हुए चुनाव के परिणाम में भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार सिंह ने जीत हासिल की. उन्होंने निवर्तमान विधान पार्षद एवं महागंठबंधन प्रत्याशी मिश्री लाल यादव को 942 मतों से पराजित किया. जबकि महज 64 वोट लाकर संयुक्त वामदल के प्रत्याशी नेयाज अहमद तीसरे स्थान पर रहे . इससे पूर्व पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुक्रवार की सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतों की गिनती शुरू हुई. द्वितीय राउंड में ही भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार सिंह ने जीत हासिल कर ली.
कुल 5338 वोटों में से 4950 वोट गिरे थे. इसमें से श्री सिंह को 2535 और राजद के मिश्री लाल यादव को 1593 मत प्राप्त हुए. 635 मत अवैध पाये गये, जबकि एक वोट नोटा को मिला. शेष वोटों में प्रत्याशी को 2158 वोट जीत के लिए चाहिए थी. यह आवश्यक मत द्वितीय राउंड की गिनती में ही भाजपा प्रत्याशी ने प्रथम वरीयता के आधार पर पा लिया.
पूर्वी चंपारण
पूर्वी चंपारण निकाय प्राधिकार चुनाव में भाजपा के राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता ने महागंठबंधन (राजद) प्रत्याशी कलावती देवी को 1038 मतों के अंतर से पराजित किया़ तीसरे स्थान पर रही निवर्तमान पार्षद रेणू सिंह़ शुक्रवार को मतगणना के दौरान 777 अवैध मत और 47 नोटा घोषित किया गया़ इस प्रकार कुल वैध मत 5830 में भाजपा प्रत्याशी को 3004 मत, दूसरे स्थान पर रही राजद प्रत्याशी कलावती देवी को 1966 और रेणू सिंह को 1483 मत मिल़े
विजय प्रत्याशी बब्लू गुप्ता को डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव ने प्रमाण पत्र दिया़ श्री गुप्ता मतगणना में प्रथम वरीयता के गणना से आगे चल रहे थे, जो अंतत: 1038 मत से विजयी घोषित हुए़ पिछले विधान सभा चुनाव में श्री गुप्ता ने मोतिहारी क्षेत्र से दूसरे स्थान पर रहे और निकाय चुनाव के ऐन वक्त भाजपा का दामन थाम विजयश्री हासिल कर ली़
गया
गया-अरवल-जहानाबाद सीट पर जदयू की प्रत्याशी मनोरमा देवी (गणोशचक) ने 3958 वोट पाकर जीत दर्ज की हैं.
उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के अनुज कुमार सिंह को पांचवें राउंड की गिनती में पराजित किया. चौथे राउंड में अनुज कुमार सिंह को 3143, जबकि मनोरमा देवी को 3721 मत हासिल हुए. गौरतलब है कि अनुज कुमार सिंह निवर्तमान विधान पार्षद हैं और उन्होंने जदयू से ही जीत हासिल की थी. हाल ही में उन्होंने जदयू को छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
पश्चिमी चंपारण
पश्चिम चंपारण सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी राजेश राम विजयी घोषित हुए है. राजेश लगातार तीसरी बार प्राधिकार चुनाव जीते हैं. राजेश ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी सह जिप उपाध्यक्ष संतोष कुमार राव उर्फ बब्लू सिंह को 628 मतों से पराजित कर दिया.
वहीं निर्दलीय प्रत्याशी अशोक राम को मात्र 43 वोटों से ही संतोष करना पड़ा. कांग्रेस प्रत्याशी राजेश राम को कुल 2448 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी संतोष कुमार राव के पक्ष में 1820 मत आये.
गोपालगंज
भाजपा के आदित्य नारायण पांडेय 767 वोटों से विजयी हुए. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी राजद के प्रत्याशी महंत सत्यदेव दास को हराया. चुनाव में कुल 3823 में से 3720 मतदाताओं ने वोट डाले थे. 353 मत अवैध घोषित किये गये. 3367 वैध मतों में भाजपा के आदित्य नारायण पांडेय को 2067 मत प्राप्त हुए , जबकि राजद के महंत सत्यदेव दास को 1300 मत मिले. 37 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया था. चुनाव परिणाम शुक्रवार की दोपहर 1.20 में घोषित किया गया.प्रेक्षक आरके खंडेलवाल के समक्ष डीएम ने आदित्य नारायण को प्रमाणपत्र सौंपा.
नालंदा
नालंदा सीट से जदयू महागंठबंधन की प्रत्याशी रीना यादव विजयी हुई हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लोजपा के प्रत्याशी डॉ रंजीत डॉन को 673 वोटों से पराजित कर दिया. नालंदा कॉलेज परिसर में शुक्रवार को हुए वोटों की गिनती में रीना यादव को 2100 वोट मिले, जबकि डॉ रंजीत को 1427 वोट मिले. मतगणना में कुल 4067 वोटों की गिनती हुई. इसमें से 3836 वोट वैध पाये गये, जबकि 228 वोट अवैध पाये गये. निर्दलीय धीरेंद्र कुमार को 268 व माले के प्रत्याशी अनिल को 29 वोट मिले.
विप के इस चुनाव में तीन लोगों ने नोटा का प्रयोग किया. जीत की घोषणा होने के बाद विजयी प्रत्याशी रीना यादव ने कहा कि यह जीत हमारी नहीं बल्कि हमारे जनप्रतिनिधियों की है.इधर हार से निराश लोजपा प्रत्याशी डॉ कुमार सुमन उर्फ रंजीत डॉन ने कह कि इस चुनाव में सरकारी तंत्र का दुरुपयोग जदयू महागंठबंधन प्रत्याशी रीना यादव को जिताने के लिए किया गया.
2500 पंचायत प्रतिनिधियों का सर्टिफिकेट जब्त कर लिया गया था. उन्हें हमारे पक्ष में वोट देने से मना किया गया था. मतगणना केंद्र पर ऑब्जर्वर के रूप में खान एवं भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव सुभाष शर्मा व डीएम बी कार्तिकेय मौजूद थे.
नवादा
विधान परिषद चुनाव में नवादा सीट पर जदयू के प्रत्याशी मोहम्मद सलमान रागीब ने 213 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा गंठबंधन के प्रत्याशी श्रवण कुमार को हराया. पहली वरीयता में सलमान रागीब को कुल 1350 वोट मिले. दूसरी व तीसरी वरीयता में लगातार दो-दो वोटों की बढ़ोतरी हुई.
विधान पार्षद चुनाव में सलमान रागीब की लगातार तीसरी जीत है. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2009 में उन्होंने निवेदिता सिंह को हरा कर अपनी सीट बरकरार रखी थी, जबकि 2003 में उन्होंने पहली बार जीत दर्ज की थी.
पूर्णिया
विधान परिषद के पूर्णिया-अररिया-किशनगंज स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ने 3183 मतों से जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार डॉ ए असद इमाम को पराजित किया.
डॉ जायसवाल को 5960 मत और डा ए इमाम को 2797 मत प्राप्त हुए. अन्य प्रत्याशियों में मो अख्तर अली को 26, अमरनाथ सिंह को 19 मत मिले. डॉ जायसवाल ने लगातार दूसरी बार इस सीट पर कब्जा जमाया है. अपनी जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डा जायसवाल ने इसे मानव सेवा की जीत बताया है.
रोहतास
रोहतास-कैमूर सीट से एनडीए (भाजपा) प्रत्याशी संतोष कुमार सिंह ने जदयू गंठबंधन प्रत्याशी अनिल सिंह यादव को 617 मतों से पराजित कर दिया. उल्लेखनीय है कि जीतनेवाले प्रत्याशी संतोष कुमार सिंह व हारनेवाले अनिल सिंह यादव दोनों पहली बार चुनाव मैदान में उतरे थे.
इससे पहले कृष्ण कुमार सिंह इस सीट से विधान पार्षद थे. संतोष कुमार सिंह ने कहा कि पंचायती व नगर निकाय के जनप्रतिनिधियों के लिए वह आवाज उठायेंगे. साथ ही, उनके लिए वेतनमान व पेंशन की मांग करेंगे.
सहरसा
22 सहरसा, सुपौल व मधेपुरा विधान परिषद क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी नूतन सिंह ने भारी मतों से जीत दर्ज की. इसके साथ ही नूतन सिंह को कोसी की पहली महिला पार्षद बनने का गौरव प्राप्त हो गया.
शुक्रवार को मतगणना के पहले ही राउंड में फैसला आ गया. जिसमें लोजपा की नूतन सिंह को पहली वरीयता का 3756 मत प्राप्त हुआ. जबकि निकटतम प्रतिदंद्धि कांग्रेस के निवर्तमान विधान पार्षद मो इसराइल को सिर्फ 1629 मत ही प्राप्त हो सके मतगणना शाम चार बजे तक चली, जिसके बाद परिणाम घोषणा की गयी.
समस्तीपुर
समस्तीपुर विधान परिषद सीट के लिए हुए एनडीए की ओर से चुनाव मैदान में उतरे भाजपा प्रत्याशी हरिनारायण चौधरी ने जीत दर्ज की है. उन्होंने महागंठबंधन की ओर चुनाव मैदान में उतरी राजद प्रत्याशी रोमा भारती को 1620 मतों के अंतर से करारी शिकस्त दी.
समस्तीपुर कॉलेज परिसर स्थित मतगणना हॉल में शुक्रवार को सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती शुरू हुई. मतगणना के बाद जिला निर्वाचन ने चुनाव प्रेक्षक मनीष कुमार की उपस्थिति में परिणाम की घोषणा की.
घोषित परिणाम के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी श्री चौधरी को कुल 2794 मत प्राप्त हुए. राजद प्रत्याशी रोमा भारती को 1174 वोट मिले हैं. इसी तरह वामपंथी पार्टियों की ओर से प्रत्याशी रही नीलम कुमारी 273 मत पड़े. वहीं स्वतंत्र प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ने वाले राजीव रंजन कुमार को 382, सुनीता सिंह को 237 व राजेंद्र साह को 232 मत प्राप्त हुए. जबकि 28 मत नोटा पर पड़ा. वहीं 716 मत रद्द कर दिये गये. यहां बताते चले कि विधान परिषद के संपन्न हुए चुनाव में 5884 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
विजयी प्रत्याशी श्री चौधरी को सर्वाधिक 2794 मत प्राप्त हुए. जिसके कारण द्वितीय वरीयता के मतों की गिनती करने की आवश्यकता ही नहीं हुई. इधर, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी, एएसपी आमिर जावेद, आनंद कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल व दंडाधिकारियों के अलावा प्रशासनिक पदाधिकारी तैनात थे.
सारण
सारण में एमएलसी के लिए शुक्रवार को हुई मतगणना में बीजेपी उम्मीदवार सच्चिदानंद राय ने जदयू प्रत्याशी व विधान परिषद के उपसभापति सलीम परवेज को प्रथम वरीयता के मतों में ही 916 मत से पराजित कर दिया. भाजपा उम्मीदवार सच्चिदानंद राय को प्रथम वरीयता के 2589 मत मिले. वहीं, जदयू प्रत्याशी सलीम परवेज को महज 1673 तथा निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार को 735 मत मिले. जिला निर्वाचन पदाधिकारी दीपक आनंद ने परिणाम की घोषणा की.
करने के बाद विजयी प्रत्याशी श्री राय को जीत का प्रमाणपत्र दिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के अनुसार, कुल मतों की संख्या काउंटिंग के द्वारा 5434 थी. गणना के दौरान 419 मत अयोग्य करार दिये गये. वहीं, 4497 मत वैध पाये गये. ऐसी स्थिति में आयोग के नियमानुसार 2499 मत से ज्यादा यदि किसी उम्मीदवार को वोट मिलता है, तो द्वितीय वरीयता के मतों की गिनती की जरूरत नहीं होती है.
मतगणना के दौरान प्रथम चरण में भाजपा उम्मीदवार को 2589 मत प्राप्त होने के बाद द्वितीय वरीयता के मत की गिनती की जरूरत नहीं हुई. 18 मत नोटा कॉलम में मिले थे. इस आधार पर भाजपा उम्मीदवार को जीत का प्रमाणपत्र दिया गया.
सीतामढ़ी
सीतामढ़ी में विधान परिषद चुनाव में राजद प्रत्याशी दिलीप राय तीसरे चक्र में 2467 मत प्राप्त कर विजयी रहे. दूसरे चक्र की गणना तक वे जीत के निर्धारित लक्ष्य से पीछे थे. लेकिन तीसरे चक्र की गणना के बाद श्री राय जीत के आंकड़े को 74 मतों से पार कर गये.
वहीं, तीसरे चक्र में भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र साह 1651 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. प्रतिमा ने विजयी प्रत्याशी श्री राय को प्रमाणपत्र दिया. राजद प्रत्याशी श्री राय को प्रथम वरीयता का 2291 वोट मिले.जबकि भाजपा प्रत्याशी श्री साह को 1475, निर्दलीय अमिताभ गुंजन को 992 व निर्दलीय देवेंद्र साह को 27 मत प्राप्त हुए.
सीवान
विधान परिषद का चुनाव भाजपा के टुन जी पांडे ने जीत लिया. प्रथम वरीयता के मतों की गणना के दौरान कोटा के अनुसार टुन जी को जीत का मत नहीं प्राप्त होने पर द्वितीय वरीयता के मतों की गिनती की गयी, जिसके बाद उन्हें विजयी घोषित किया गया. प्रथम वरीयता के मतों की गणना के दौरान टुन जी पांडे को 2192 व राजद के विनोद कुमार को 1850 मत प्राप्त हुए. ऐसे में टुन जी पांडे 342 मतों से आगे रहे. निर्दलीय मोहम्मद चांद को 267 व भाकपा माले की सोहिला देवी को 145 वोट मिले.
तथा नंदजी चौधरी को 14 मत मिले. कुल पड़े मत 4700 में से 449 मत को अवैध तथा तीन मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया. निर्धारित कोटा के अनुसार किसी भी प्रत्याशी को मत प्राप्त न होने पर द्वितीय वरीयता के मतों की गिनती करनी पड़ी. अन्य सभी प्रत्याशियों के छंटने के बाद टुन जी पांडे को 2192 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार जीत का जादुई आंकड़ा 2125 से अधिक टुन जी पांडे के प्राप्त करने पर उन्हें विजयी घोषित किया गया.
वैशाली
वैशाली की सीट पर राजद महागंठबंधन के प्रत्याशी सुबोध कुमार ने अपना परचम लहरा दिया. अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजग के उम्मीदवार को शिकस्त देते हुए 569 मतों से पराजित कर दिया. इस चुनाव में सुबोध राय को कुल वोट 2146 पड़े, जबकि लोजपा प्रत्याशी अजय कुशवाहा को 1487 मत ही मिले. वहीं तीसरे स्थान पर रहनेवाले निर्दलीय प्रत्याशी एवं भाजपा के बागी नेता राजेश कुमार को 786 मत प्राप्त हुए. वाम दल के उम्मीदवार विशेश्वर राय को मात्र 21 वोट मिले.
महागंठबंधन के उम्मीदवार की जीत होने से वैशाली में जदयू एवं राजद सहित महागंठबंधन के अन्य सभी पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं खुशी की लहर है.
कटिहार
एमएलसी चुनाव में लगातार दूसरी बार अशोक कुमार अग्रवाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की है. दूसरे स्थान पर राकांपा प्रत्याशी व महागंठबंधन की उम्मीदवार अंजलि देवी रही. निर्वतमान एमएलसी श्री अग्रवाल को कुल 1914 वोट मिले, जबकि निकटतम प्रतिद्धंदी राकांपा प्रत्याशी अंजलि देवी 1508 वोट प्राप्त हुए. इस तरह से 406 मतों से अशोक अग्रवाल ने जीत दर्ज की. तीसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी अंजलि देवी रही, जिनको मात्र 33 मतों से संतोष करना पड़ा. कुल 280 वोट रद्द किये गये.
उनका पात्र उसी वक्त सामने आयेगा. गोविल ने कहा, ‘कार्यक्रम के निर्माताओं ने मुझसे संपर्क किया और जोर दिया कि मैं इसमें एक गाइड की छोटी भूमिका निभाऊं क्योंकि उन्होंने महसूस किया
मुंगेर
विधान परिषद मुंगेर-लखीसराय-जमुई-शेखपुरा निर्वाचन क्षेत्र के राजद प्रत्याशी संजय प्रसाद ने दोबारा सीट पर कब्जा जमाया. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रालोसपा के अविनाश विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव को 240 मतों से पराजित किया. संजय प्रसाद को 2546 वोट मिले जबकि अविनाश विद्यार्थी को 2306 मत प्राप्त हुए. मतगणना की प्रक्रिया विलंब से शुरू होने के कारण परिणाम आने में देरी हुई. अवैध मत 727 वोट थे. इसको लेकर जिच होने के कारण परिणाम में देरी हुई.
मधुबनी
मधुबनी स्थानीय निकाय चुनाव में एनडीए प्रत्याशी सुमन कुमार ने जदयू के विनोद कुमार सिंह को 1492 मतों के अंतर से मात दी. सुमन कुमार को 3334, विनोद कुमार सिंह को 1842 मत प्राप्त हुए. वहीं तीसरे स्थान पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी राज कुमार यादव को कुल 866 मत मिले. प्रथम वरीयता के मतों की गिनती में एनडीए के सुमन कुमार जदयू के विनोद कुमार सिंह से 831 मतों से आगे रहे. विनोद प्रथम वरीयता के मतों की गिनती के बाद ही समर्थकों के साथ मतगणना परिसर के बाहर निकल गये थे.
इसके बाद एनडीए प्रत्याशी सुमन कुमार को उनके समर्थकों के द्वारा जीत की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. आर के कॉलेज के मुख्य द्वार पर सैकड़ों की संख्या में खड़े समर्थक प्रथम वरीयता के मतों की गिनती के बाद ही रंग अबीर उड़ाने, पटाखा छोड़ने व एक दूसरे को बधाई देने लगे.
मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर विधान परिषद निकाय कोटे से जदयू प्रत्याशी दिनेश प्रसाद सिंह ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल कर सीट पर कब्जा बरकरार रखा. श्री सिंह ने दो राउंड के गिनती में ही अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के प्रियदर्शनी शाही उर्फ मन्नु शाही को 5086 वोट के भारी अंतराल से पराजित किया.
भाजपा प्रत्याशी को सिर्फ 368 मत ही प्राप्त हुए. तीसरे नंबर पर सीपीआइ के जीतेंद्र यादव रहे, इनको 20 वोट मिला. निर्दलीय उम्मीदवार विजय कुमार को 78, रामनरेश राय को मत मिले. कुल 6201 वोट डाले गये थे. इसमें से 263 वोट को रद्द कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें