अमेरिका ने मोदी और शरीफ की बैठक का किया स्वागत
वाशिंगटन : अमेरिका ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच हुई बैठक की सराहना की है. रुस के उफा में दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच शंघाई सहयोग संगठन :एससीओ: शिखर सम्मेलन के इतर हुई द्विपक्षीय बैठक का स्वागत करते हुए अमेरिका ने कहा है कि उम्मीद है इस बैठक […]
वाशिंगटन : अमेरिका ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच हुई बैठक की सराहना की है. रुस के उफा में दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच शंघाई सहयोग संगठन :एससीओ: शिखर सम्मेलन के इतर हुई द्विपक्षीय बैठक का स्वागत करते हुए अमेरिका ने कहा है कि उम्मीद है इस बैठक के सकारात्मक परिणाम भविष्य में देखने को मिलेंगे.
विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने कल यहां अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री शरीफ के बीच आज हुई बैठक का स्वागत करता हूं.’ अमेरिका ने रुकी हुई वार्ता प्रक्रिया को बहाल करने और मुंबई हमले संबंधी मुकदमे की कार्यवाही तेज करने के दोनों देशों के निर्णय समेत कई बातों की भी प्रशंसा की है.
उन्होंने कहा कि हम इस घोषणा का भी स्वागत करते हैं कि भारत और पाकिस्तान सुरक्षा, लोगों के आपसी संबंधों और मुंबई हमले के मुकदमे की कार्यवाही तेज करने समेत कई द्विपक्षीय मामलों पर चर्चा करेंगे. टोनर ने कहा कि हम भारत सरकार और पाकिस्तान द्वारा वार्ता और सहयोग को मजबूत करने के लिए उठाए जाने वाले सभी कदमों का स्वागत करते हैं.’’