टायर फटने से असंतुलित वाहन के चपेट में आने से दो युवक घायल
फोटो,नं.- 6 (इलाजरत घायल युवक ) प्रतिनिधि, जमुई जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित पावर सब स्टेशन के समीप शनिवार दोपहर अचानक एक ट्रक का टायर ब्लास्ट हो जाने से असंतुलित वाहन के चपेट में आने से दो युवक घायल हो गया. जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के ही खड़गौर निवासी संगम कुमार तथा उसका एक संबंधी बुरी […]
फोटो,नं.- 6 (इलाजरत घायल युवक ) प्रतिनिधि, जमुई जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित पावर सब स्टेशन के समीप शनिवार दोपहर अचानक एक ट्रक का टायर ब्लास्ट हो जाने से असंतुलित वाहन के चपेट में आने से दो युवक घायल हो गया. जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के ही खड़गौर निवासी संगम कुमार तथा उसका एक संबंधी बुरी तरह से घायल हो गया. दोनों घायल का इलाज एक निजी क्लिनिक में किया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों घायल युवक मोटरसाइकिल पर सवार हो कर सिकंदरा की ओर से आ रहा था. जबकि गेहूं से लदा टक वाहन सिकंदरा की ओर जा रहा था.तभी अचानक टक का अगला टायर ब्लास्ट करने के बाद वाहन असंतुलित होकर मोटरसाइकिल को ठोकर मार दिया. इस घटना में दोनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गया. टक के दूसरे टायर के नीचे आ जाने के कारण मोटरसाइकिल पूरे तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही बताया कि टायर ब्लास्ट की आवाज इतना तेज था कि आसपास के लोगों के बीच अपरा-तफरी सा माहौल हो गया था. घटना के बाद टक वाहन सड़क किनारे रखे हुए गिट्टी में फंस कर ज्यादा क्षतिग्रस्त होने से बच गया. पुलिस मौके पर पहंुच कर घायल युवक इलाज को भेज कर मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.