हमारी जीत महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की जीत है : संजय

फोटो, नं.- 9 (जानकारी देते नवनिर्वाचित विधान पार्षद व महागठबंधन के कार्यकर्ता ) प्रतिनिधि, जमुई मुंगेर स्थानीय निकाय विधान परिषद चुनाव में हमारी जीत महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की जीत है और इसका असर आगामी विधानसभा चुनाव पर भी पड़ेगा. मुंगेर, जमुई, लखीसराय और शेखपुरा महागठबंधन में शामिल दलों का गढ़ रहा है. इस चुनाव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 8:05 PM

फोटो, नं.- 9 (जानकारी देते नवनिर्वाचित विधान पार्षद व महागठबंधन के कार्यकर्ता ) प्रतिनिधि, जमुई मुंगेर स्थानीय निकाय विधान परिषद चुनाव में हमारी जीत महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की जीत है और इसका असर आगामी विधानसभा चुनाव पर भी पड़ेगा. मुंगेर, जमुई, लखीसराय और शेखपुरा महागठबंधन में शामिल दलों का गढ़ रहा है. इस चुनाव में महागठबंधन में शामिल दलों के विधायकों और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर हमें सहयोग दिया है. इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं. उक्त बातों की जानकारी मुंगेर स्थानीय निकाय विधान परिषद में निर्वाचित विधान पार्षद संजय प्रसाद ने स्थानीय राजद कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने कहा कि विधान परिषद चुनाव के दौरान जमुई और चकाई विधायक ने जिस प्रकार महागठबंधन के नेता शंभूशरण के साथ दबंगता दिखायी है वो सरासर गलत है. इस घटना से यहां की जनता को सोचने और समझने की जरूरत है. मैं इसकी तीव्र भर्त्सना करता हूं. भारतीय जनता पार्टी ने पैसे के बल पर इस चुनाव को लड़ा है और चुनाव में धन बल के प्रयोग की सारी योजना केंद्र के द्वारा तय की गयी थी. मैंने सभी विद्यालयों में अध्यक्ष व सचिव का चुनाव करा कर जनप्रतिनिधियों को स्थान दिलाया. चापाकल के स्थल चयन के लिए जनप्रतिनिधि को अधिकार दिलाया और सभी जनप्रतिनिधि का बीमा भी कराया. सभी को शीघ्र ही वेतन भी दिलाउंगा. इस अवसर पर राजद जिलाध्यक्ष अशोक राम, जदयू युवा जिलाध्यक्ष रविंद्र मंडल, जदयू महादलित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अरुण कुमार भारती, प्रयाग यादव, सहदेव यादव, श्याम सुंदर शर्मा, मो. शौकत अली, कन्हैया कुमार, विजय यादव समेत जदयू और राजद के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version