नकली नोटों के साथ बिहार के दो गिरफ्तार
मालदा : इंग्लिशबाजार थाना पुलिस ने नकली नोट के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के नाम धर्मेद्र कुमार (30) व विकास कुमार (19) है. ये दोनों ही बिहार का रहनेवाले हैं. उनके पास से चार लाख 96 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किये गये हैं. पुलिस से मिली जानकारी के […]
मालदा : इंग्लिशबाजार थाना पुलिस ने नकली नोट के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के नाम धर्मेद्र कुमार (30) व विकास कुमार (19) है. ये दोनों ही बिहार का रहनेवाले हैं. उनके पास से चार लाख 96 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किये गये हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ये दोनों कालियाचक से मालदा शहर में नकली नोट लेकर आ रहा थे. गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने मालदा के रवींद्र भवन मोड़ पर दोपहर डेढ़ बजे के करीब नकली नोटों के साथ इन्हें धर-दबोचा. सभी नकली नोट 1000 व 500 रुपये के थे. मालदा से इनकी योजना बिहार जाने की थी. शुक्रवार को भी पुलिस ने दो लाख रुपये नकली नोट बरामद किया था.