चौबीस घंटे से है आवागमन बाधित

लक्ष्मीपुर . जमुई-खड़गपुर मुख्य मार्ग पर शनिवार दोपहर से जाम लगने के कारण आवागमन बाधित है. चौबीस घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी आवागमन सुचारु नहीं हो पाया है. विदित हो कि विगत शनिवार को एक मालवाहक ट्रक गंगटा जंगल में निर्माण हो रहे पुल के डायवर्सन में फंस जाने से मार्ग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 7:05 PM

लक्ष्मीपुर . जमुई-खड़गपुर मुख्य मार्ग पर शनिवार दोपहर से जाम लगने के कारण आवागमन बाधित है. चौबीस घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी आवागमन सुचारु नहीं हो पाया है. विदित हो कि विगत शनिवार को एक मालवाहक ट्रक गंगटा जंगल में निर्माण हो रहे पुल के डायवर्सन में फंस जाने से मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है. फंसे ट्रक को निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा कोशिश जारी है. पहले ट्रक को जेसीबी से निकालने का प्रयास किया गया,लेकिन कामयाबी नहीं मिली. ट्रक को निकालने हेतु चेन-कुप्पी आदि लगाया गया. मार्ग बाधित होने से आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मार्ग के दोनों तरफ बड़ी गाडि़यों का लंबा कतार लग गया है. दोपहिया एवं चारपहिया वाहन किसी तरह चौकिया गांव होते हुए भीम बांध,बाबा सवालाख के रास्ते निकल रहे हैं. यदि बारिश हो जाय तो यह रास्ता भी बंद हो जायेगा,क्योंकि यह कच्ची सड़क है.

Next Article

Exit mobile version