लूट कांड का तीन अभियुक्त गिरफ्तार

फोटो : 8 (पुलिस हिरासत में पकड़े गये सड़क लूटेरे)प्रतिनिधि, चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के रांगा मोड़ के समीप लूट व चोरी की योजना बना रहे कुख्यात अपराधियों को गुप्त सूचना के आधार पर चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष अजीत कुमार सहायक अवर निरीक्षक मोहन शर्मा रंगे हाथ पांच अपराधियों में से तीन को पकड़ने में सफलता प्राप्त की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 8:06 PM

फोटो : 8 (पुलिस हिरासत में पकड़े गये सड़क लूटेरे)प्रतिनिधि, चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के रांगा मोड़ के समीप लूट व चोरी की योजना बना रहे कुख्यात अपराधियों को गुप्त सूचना के आधार पर चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष अजीत कुमार सहायक अवर निरीक्षक मोहन शर्मा रंगे हाथ पांच अपराधियों में से तीन को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है़ भागे दो अपराधियों को पकड़ने का पूरा प्रयास किया गया. मगर भागने में सफल रहा ़ प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर गंगटी गांव निवासी हरेश पासवान एवं धोकल पासवान तथा जसीडीह थाना क्षेत्र के रंगा गांव निवासी शिवचरण यादव को पुलिस द्वारा सड़क लूट या सेंधमारी की योजना बनाने के दौरान उसे गिरफ्तार किया गया़ यह सड़क लूटेरे चकाई- देवघर मुख्य सड़क पर कई बार सड़क लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं तथा कुछ दिन पूर्व थाना कांड संख्या 56/15 के अभियुक्त हरेश पासवान एवं अन्य को चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर माधोपुर के समीप आरोग्य आश्रम के पास पिस्तौल की नौंक पर ट्रक चालक से 27 हजार नगद तथा एक मोबाईल लूटा था. जिसके तहत थाने में कांड अंकित की गयी थी़ तब से सड़क लूटेरे पुलिस के गिरफ्त से बाहर थे. लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर रांगा मोड़ पर योजना बनाने के क्रम में उपरोक्त तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया़ थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पूर्व में भी इन अपराधियों द्वारा सेंधमारी व सड़क लूट की घटना को अंजाम दिया गया था़ पुलिस इसे धर-दबोचने के लिये जाल बिछाये हुये थे़ लेकिन पुलिस की पकड़ से बाहर था.

Next Article

Exit mobile version