मिनी बस में टकरायी मारुति वैन, घायल
कुल्टी : जीटी रोड के कुल्टी कॉलेज मोड़ पर एक मिनी बस को मारुति ने पीछे से टक्कर मार दिया जिससे मारुति चालक गंभीर रुप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार एलसी मोड़ निवासी राजेश शर्मा का 13 वर्षीय पुत्र केतेन शर्मा अपनी मारुति वैन पर कई गैलेन लटकाकर पानी लाने जा रहा था. […]
कुल्टी : जीटी रोड के कुल्टी कॉलेज मोड़ पर एक मिनी बस को मारुति ने पीछे से टक्कर मार दिया जिससे मारुति चालक गंभीर रुप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार एलसी मोड़ निवासी राजेश शर्मा का 13 वर्षीय पुत्र केतेन शर्मा अपनी मारुति वैन पर कई गैलेन लटकाकर पानी लाने जा रहा था.
कुल्टी में पानी की समस्या विकराल रुप धारण कर चुकी है. आगे-आगे एक मिनी बस जा रही थी. कॉलेज मोड़ आते ही एकाएक मिनी बस चालक ने सवारी उठाने के लिए बस रोक दिया. वैन चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका और इधर मिनी बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना से केतन को गंभीर चोट आयी है.
केतन को तत्काल आसनसोल जिला अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना के बाद मिनी बस चालक बस लेकर भाग गया. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस ने जाम को हटाकर स्थिति को सामान्य करते हुए अपनी जांच पड़ताल शुरु कर दी.