आसनसोल : जसीडीह-आसनसोल सवारी गाड़ी को होम सिंगAल पर रोक कर एक्सप्रेस ट्रेन को ओवरटेक कराने के कंट्रोल के निर्णय से उत्तेजित यात्रियों ने शनिवार की सुबह बराचक के डेप्युटी एसएम के कार्यालय में जम कर तोड़फोड़ की. स्थिति की गंभीरता को देखते सीतारामपुर आरपीएफ पोस्ट को सूचित किया गया.
काफी संख्या में आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच कर हंगामा कर रहे यात्रियों को शांत किया. इस कारण आधा घंटे तक जसीडीह-आसनसोल सवारी गाड़ी बराचक स्टेशन पर खड़ी रही. हंगामा कर रहे यात्रियों का कहना था कि ट्रेन को जब रोक कर दूसरी ट्रेन को पास करना था तो सीतारामपुर रेलवे स्टेशन पर ही ट्रेन को रोक देना चाहिए था.
वहां से जिन्हें जल्दी जाना था, वह बस आदि से चले जाते, लेकिन बराचक में तो ऐसी कोई सुविधा है ही नहीं. मधुपुर से आ रहे राजेश पांडे का कहना था कि यह एक दिन की बात नहीं है, आये दिन आसनसोल पहुंचने के ठीक पहले ट्रेन को रोक दिया जाता है. वे काफी व्यस्त हैं और सभी काम समय से करते हैं, लेकिन ट्रेन के विलंब होने के कारण सारा दिनचर्या ही बिगड़ जाता है.
जामताड़ा से आ रहे मोहम्मद इम्तियाज का कहना था कि सबसे अधिक खराब तो तब लगता है जब आसनसोल स्टेशन के समीप पहुंच कर प्लेटफार्म खाली नहीं होने के नाम पर ट्रेन को खड़ा कर दिया जाता है. पूरा रास्ता ट्रेन सही समय पर आता है और यहां प्लेटफार्म से एक मिनट से भी कम दूरी पर ट्रेन को रोक कर सारा काम ही बिगाड़ दिया जाता है.
इस दिशा में रेल प्रशासन को ध्यान देना चाहिए कि प्लेटफार्म के पास किसी ट्रेन को नहीं रोका जाये.वहीं बराचक के डेप्युटी एसएस ललित कुमार ने कहा कि महत्वपूर्ण ट्रेनों को पास कराने के लिए ऐसा किया गया था.