सारधा के तीन एजेंटों को पांच दिन की रिमांड
दुर्गापुर : खुफिया विभाग ने शुक्रवार की देर रात दुर्गापुर के अलग-अलग हिस्सों में छापामारी कर सारधा समूह के तीन एजेंटों को गिरफ्तार किया. शनिवार की सुबह तीनों को पुलिस ने दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया. अदालत ने उन्हें पांच दिनों की रिमांड पर भेज दिया. खुफिया विभाग आरोपियों से सारधा समूह की दुर्गापुर […]
दुर्गापुर : खुफिया विभाग ने शुक्रवार की देर रात दुर्गापुर के अलग-अलग हिस्सों में छापामारी कर सारधा समूह के तीन एजेंटों को गिरफ्तार किया. शनिवार की सुबह तीनों को पुलिस ने दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया. अदालत ने उन्हें पांच दिनों की रिमांड पर भेज दिया.
खुफिया विभाग आरोपियों से सारधा समूह की दुर्गापुर में होने वाली लेन-देन के विषय में जानकारी हासिल करेगी. आरोपियों के खिलाफ दुर्गापुर के अलग-अलग थानों में मामला दर्ज कराया गया था. जानकारी के अनुसार एनटीएस थाना में अनिर्वान मजुमदार, दुर्गापुर थाना में सौमित्र मुखर्जी व मृत्युंजय बाउरी के खिलाफ पिछले दिनों शिकायत दर्ज करायी गयी थी.
खुफिया विभाग ने शुक्रवार की रात दुर्गापुर इस्पात शहर के विद्यापति रोड से सौमित्र मुखर्जी को, तानसेन रोड से अनिर्वान मजुमदार तथा राणा प्रताप रोड इलाके से मृत्युंजय बाउरी को गिरफ्तार किया. गौरतलब है कि सारधा चिटफंड घोटाला सामने आने के बाद दुर्गापुर के दर्जनों निवेशकारियों ने आरोपियों के खिलाफ दुर्गापुर के विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
गुरुवार की रात एनटीएस थाना पुलिस व नवद्वीप थाना पुलिस ने सारधा के क्षेत्रीय प्रभारी मानस भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया था. खुफिया विभाग सूत्रों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ करने के बाद कई तथ्य सामने आयेंगे. अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.