दुर्घटना में बाइक सवार दंपति घायल
झुमराज स्थान से पूजा कर लौट रहे थे दंपतिसोनो . सोनो-चकाई मुख्य मार्ग के बेलाटांड़ गांव के समीप सोमवार को एक ट्रक के टक्कर से असंतुलित बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे बाइक पर सवार पति-पत्नी गंभीर रुप से जख्मी हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया. जहां […]
झुमराज स्थान से पूजा कर लौट रहे थे दंपतिसोनो . सोनो-चकाई मुख्य मार्ग के बेलाटांड़ गांव के समीप सोमवार को एक ट्रक के टक्कर से असंतुलित बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे बाइक पर सवार पति-पत्नी गंभीर रुप से जख्मी हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया. जहां प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु दोनों को जमुई रेफर कर दिया गया. घायलों की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के कुमहैनी गांव निवासी तीस वर्षीय संतोष हेंब्रम व उसकी पचीस वर्षीय पत्नी प्रीति कुमारी के रुप में की गयी. बताया गया कि दोनों पति-पत्नी सुबह अपने घर से हीरो होंडा ग्लैमर मोटर साइकिल से बटिया झुमराज स्थान पूजा करने गये थे. वापसी में बेलाटांड़ के समीप पीछे से आ रहे एक दस चक्का ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दिया. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को लेकर फरार हो गया. बेहोशी की हालत में संतोष को उसकी घायल पत्नी के साथ सोनो अस्पताल लाया गया.