फर्जी शिक्षक बहाल होने से शिक्षा व्यवस्था चौपट : डॉ अरुण

सरकार को एक दिन भी सत्ता में रहने का हक नहींप्रतिनिधि, सिकंदरा नीतीश कुमार बड़हिया से लेकर फतुहा तक एक जाति विशेष को टारगेट कर जुल्म ढ़ाने में लगे हैं. लेकिन हम चूडि़यां पहनकर नहीं बैठे हैं. हर जुल्म का मुंहतोड़ जवाब देंगे. उक्त बातें रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष सह जहानाबाद लोकसभा से सांसद अरुण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 6:05 PM

सरकार को एक दिन भी सत्ता में रहने का हक नहींप्रतिनिधि, सिकंदरा नीतीश कुमार बड़हिया से लेकर फतुहा तक एक जाति विशेष को टारगेट कर जुल्म ढ़ाने में लगे हैं. लेकिन हम चूडि़यां पहनकर नहीं बैठे हैं. हर जुल्म का मुंहतोड़ जवाब देंगे. उक्त बातें रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष सह जहानाबाद लोकसभा से सांसद अरुण कुमार ने रविवार को सिकंदरा में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने दस वर्षों के शासनकाल में बाहुबलियों का उपयोग आंदोलन को कुचलने से लेकर सरकार बनाने व बचाने तक में किया. उन्होंने बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर चोट करते हुए उन्होंने कहा कि जो सरकार खुद कह रही है कि राज्य में पचास हजार फर्जी शिक्षक बहाल हैं उस सरकार को एक दिन भी सत्ता में रहने का हक नहीं है. सांसद अरुण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार की शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर बिहार के भविष्य को कुंठित करने का प्रयास कर रही है. केंद्र सरकार के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि एक साल के अंदर केंद्र सरकार ने कई क्रांतिकारी कदम उठाये हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रुप में विवेकानंद के पदचिन्हों पर चलने वाला महानायक देश को मिला है. संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश उपाध्यक्ष शिव कुमार, राष्ट्रीय महामंत्री विनोद कुशवाहा, प्रदेश महिला मोरचा अध्यक्ष यशोदा कुशवाहा, दिनेश शर्मा, ज्योति कुमारी, भाजपा नेता महावीर पासवान, हरदेव सिंह, सुरेंद्र पंडित, रामवृक्ष महतो, अशोक केशरी, अनिल दीक्षित, रंधीर कुमार समेत राजग गठबंधन के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version