छात्रवृत्ति राशि का वितरण
फ.ोटो, नं.-7 (राशि का वितरण करते नगर पार्षद व अन्य)प्रतिनिधि, जमुई नगर परिषद क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिहारी के प्रांगण में सोमवार को नगर पार्षद अरबिंद कुमार सिंह के द्वारा विद्यालय के बच्चों के बीच वित्तीय वर्ष 2014-15 का छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया गया. मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए नगर […]
फ.ोटो, नं.-7 (राशि का वितरण करते नगर पार्षद व अन्य)प्रतिनिधि, जमुई नगर परिषद क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिहारी के प्रांगण में सोमवार को नगर पार्षद अरबिंद कुमार सिंह के द्वारा विद्यालय के बच्चों के बीच वित्तीय वर्ष 2014-15 का छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया गया. मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए नगर पार्षद श्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से छात्र-छात्राओं के कल्याण हेतु कई योजनाएं चली जा रही है. उन्होंने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित रुप से विद्यालय भेजने को कहा. ताकि वे सरकार द्वारा चलायी जा रही याजनाओं का लाभ उठा सकें. इस बाबत जानकारी देते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक साकेंद्र कुमार ने बताया कि वर्ग एक से अष्टम तक के सामान्य कोटि के छात्राओं के बीच 55800 रुपया, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्रों के बीच 49800 रुपया, अनुसूचित जाति के छात्रों के बीच 12000 रुपया तथा मुसहर छात्रों के बीच 33000 हजार रुपया छात्रवृत्ति राशि के रुप में वितरण किया गया. इस अवसर पर शिक्षिका नीलू कुमारी, कविता कुमारी, मनोरमा कुमारी, संतोष कुमार दास, रानी कुमारी, मनोरंजन कुमार, रमिता देवी, नीलम देवी, उषा कुमारी दूबे, सर्जुन प्रसाद सिंह, ग्रामीण मोहन सिंह, संजीव कुमार रावत, राकेश कुमार सिंह, नित्यानंद रावत आदि मौजूद थे.