नासा के ”मंगलयान क्यूरीयोसिटी” ने सनस्पॉट की दुर्लभ तस्वीर ली
वाशिंगटन : नासा के मंगलयान क्यूरीयोसिटी ने सूर्य के आगे के हिस्से में बडे सनस्पॉट्स (सूर्य पर कभी-कभी दिखने वाले धब्बों) की तस्वीरें ली हैं जो पृथ्वी से दूसरी तरफ है. क्यूरीयोसिटी के मास्ट कैमरा (मास्टकम) के दृश्यों में सूर्य पर बडे-बडे धब्बे देखे गये हैं. वैज्ञानिकों के पास सूर्य की दूसरी तरफ की तस्वीरों […]
वाशिंगटन : नासा के मंगलयान क्यूरीयोसिटी ने सूर्य के आगे के हिस्से में बडे सनस्पॉट्स (सूर्य पर कभी-कभी दिखने वाले धब्बों) की तस्वीरें ली हैं जो पृथ्वी से दूसरी तरफ है. क्यूरीयोसिटी के मास्ट कैमरा (मास्टकम) के दृश्यों में सूर्य पर बडे-बडे धब्बे देखे गये हैं. वैज्ञानिकों के पास सूर्य की दूसरी तरफ की तस्वीरों को पृथ्वी से देखने के लिए कोई अन्य साधन नहीं है.
नासा ने कहा है कि सूर्य लगभग माह भर में एक चक्कर पूरा करता है. सनस्पॉट के बारे में सूचना से अंतरिक्ष के मौसम पर सौर उत्सर्जन के पडने वाले प्रभाव के बारे में अनुमान लगाने में सहायता मिलेगी.
नासा अंतरिक्ष मौसम सेवाओं की परियोजना के नेतृत्वकर्ता यिहुआ झेंग ने कहा ‘सूर्य की दूसरी तरफ सनस्पॉट का पता लगाना अंतरिक्ष के मौसम के पूर्वानुमान में मददगार साबित होगा.’