तृणमूल शिक्षा सेल में गुटबाजी बर्दाश्त नहीं
आसनसोल : बीएनआर स्थित तृणमूल कांग्रेस भवन में शनिवार को तृणमूल शिक्षा सेल से जुड़े प्रतिनिधियों ने महकमा के विभिन्न स्कूल के शिक्षकों के साथ बैठक की, जहां तृणमूल शिक्षा सेल के नाम पर कुछ एक शिक्षकों द्वारा की जा रही गुटबाजी पर चर्चा हुई. मौके पर शिक्षा सेल के सलाहकार असीम घटक ने कहा […]
आसनसोल : बीएनआर स्थित तृणमूल कांग्रेस भवन में शनिवार को तृणमूल शिक्षा सेल से जुड़े प्रतिनिधियों ने महकमा के विभिन्न स्कूल के शिक्षकों के साथ बैठक की, जहां तृणमूल शिक्षा सेल के नाम पर कुछ एक शिक्षकों द्वारा की जा रही गुटबाजी पर चर्चा हुई.
मौके पर शिक्षा सेल के सलाहकार असीम घटक ने कहा कि किसी भी कीमत पर गुटबाजी बरदाश्त नहीं होगी. जो भी शिक्षक ऐसा करते पाया जायेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. मौके पर रथींद्र नाथ मजूमदार, अनूप दास आदि संग महकमा के दर्जनों स्कूलों के शिक्षक मौजूद रहे. बैठक के दौरान कई स्कूलों के शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि बीते कुछ समय से तृणमूल शिक्षा सेल के सदस्यता फार्म उन्हें नहीं मिल रहे है.
जबकि यह फार्म उपलब्ध है, इन फार्म को कुछ एक शिक्षक अपनी गुटबाजी के तहत अपने लोगों में वितरण कर रहे है और मांगने पर फार्म समाप्त होने की बात कहते है. उन्होंने शिकायत की है कि शिक्षा सेल के कुछ सदस्य जो पहले किसी अन्य संगठन से जुड़े थे, वे इसके पीछे साजिश रच रहे है. श्री घटक ने कहा कि इस तरह के शिक्षकों पर नजर रखी जा रही है और भविष्य में ऐसी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.