मॉल पर बंदूकधारियों के हमले के बाद फ्रांसीसी सुरक्षा बलों ने कर्मचारियों को बाहर निकाला
विलेनुवे ला गैरीने (फ्रांस) : फ्रांस के विशेष सुरक्षा बलों ने पेरिस के नजदीक एक मॉल के अंदर प्रीमार्क स्टोर पर बंदूकधारियों द्वारा कब्जा करने के प्रयास के बाद आज 18 लोगों को बाहर निकाल लिया. इसे दुकान को लूटने का प्रयास माना जा रहा है. बंदूकधारियों में से एक को प्रीमार्क का कर्मचारी माना […]
विलेनुवे ला गैरीने (फ्रांस) : फ्रांस के विशेष सुरक्षा बलों ने पेरिस के नजदीक एक मॉल के अंदर प्रीमार्क स्टोर पर बंदूकधारियों द्वारा कब्जा करने के प्रयास के बाद आज 18 लोगों को बाहर निकाल लिया. इसे दुकान को लूटने का प्रयास माना जा रहा है. बंदूकधारियों में से एक को प्रीमार्क का कर्मचारी माना जा रहा है और समझा जाता है कि बंदूकधारी पेरिस से उत्तर विलेनुवे ला गैरीने स्थित क्वार्ट्ज मॉल के अंदर अब भी हैं.
पुलिस के एक सूत्र ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘सुबह साढे छह बजे तीन हथियारबंद अपराधी प्रीमार्क स्टोर के अंदर गये और हमने समझा कि यह हथियारबंद डकैती का प्रयास है.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन हमें नहीं पता कि वे अब भी अंदर हैं या नहीं.’ एक अन्य सूत्र ने बताया कि एक कर्मचारी ने सुबह सात बजे अपने पुरुष मित्र को अलर्ट किया और एसएमएस भेजकर बताया कि दो बंदूकधारियों ने उन्हें बंधक बना लिया है.
विशेष सुरक्षा बलों के घटनास्थल पर पहुंचते ही मॉल के आसपास के इलाकों को बंद कर दिया गया, सभी यातायात बंद कर दिए गए और आसपास के अन्य स्टोर को बंद कर दिया गया. मॉल को तुरंत खाली करा लिया गया लेकिन पुलिस के मुताबिक करीब 18 कर्मचारी कैंटीन के अंदर फंसे हुए थे. अब भी यह अस्पष्ट है कि उन्हें वहां बंदूकधारी लेकर गये या वे खुद बचकर वहां छिपे.
पुलिस ने कहा, ‘उन्हें सुबह करीब साढे दस बजे निकाला गया, उनमें से एक की तबियत ठीक नहीं थी लेकिन कोई जख्मी नहीं हुआ.’ पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बल अब भी बंदूकधारियों की तलाश में लगे हुए हैं. बंदूकधारियों को सीसीटीवी कैमरे पर मॉल में प्रवेश करते देखा गया लेकिन परिसर से जाते हुए उनकी तस्वीरें नहीं आई हैं जिससे पता चलता है कि वे अब भी अंदर हैं.
फ्रांस के लोगों के जेहन में अब भी जनवरी में इस्लामी चरमपंथियों के हमले की यादें ताजा हैं जब बंदूकधारियों ने पेरिस में 17 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. फ्रांस और पेरिस का इलाका अब भी हाईअलर्ट पर है और हमले से निपटने के लिए पुलिस के साथ करीब सात हजार सैनिकों की देश में तैनाती की गई है. लेकिन पुलिस ने अभी तक संकेत दिये हैं कि आज का हमला हथियारबंद डकैती का प्रयास भर है.
एक सूत्र के मुताबिक तीन संदिग्धों में से एक की पहचान प्रीमार्क के कर्मचारी के तौर पर हुई है. प्रीमार्क के लंदन स्थित एक प्रवक्ता ने पेरिस से उत्तर स्थित इसके स्टोर की ‘घटना’ की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, ‘काफी संख्या में पुलिस बल तैनात है. कर्मचारियों और उनके परिवार के समर्थन में हम जो कर सकते हैं वह करेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘हम घटना के त्वरित और सुरक्षित तरीके से खत्म होने की उम्मीद करते हैं.’ घटना फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस 14 जुलाई से पहले पेरिस में होने वाले परंपरागत सैनिक परेड की पूर्व संध्या पर हुई है.