मेडिकल प्रवेश परीक्षा अब उर्दू में भी!
आसनसोल : डॉक्टर बनने का सपना संजोये मुसलिम छात्र-छात्राओं के लिए है बड़ी खुशखबरी! अब मेडिकल की प्रवेश परीक्षा उर्दू में भी होगी, वह भी इसी साल से. सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्देश दिया है. इसके लिए ऑन लाइन आवेदन की प्रक्रि या गुरु वार से शुरू हो गयी है. ऑन लाइन आवेदन 15 मई […]
आसनसोल : डॉक्टर बनने का सपना संजोये मुसलिम छात्र-छात्राओं के लिए है बड़ी खुशखबरी! अब मेडिकल की प्रवेश परीक्षा उर्दू में भी होगी, वह भी इसी साल से. सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्देश दिया है. इसके लिए ऑन लाइन आवेदन की प्रक्रि या गुरु वार से शुरू हो गयी है.
ऑन लाइन आवेदन 15 मई तक होगा. आवेदन दिल्ली बोर्ड पहुंचने की अंतिम तिथि 18 मई है. प्रवेश परीक्षा 26 मई को होगी. इसको नाम दिया गया है-सप्लीमेंट्री नीट यूजी-2013 इन उर्दू.
किसको मिलेगा लाभ
उर्दू पढ़ने वाले वैसे विद्यार्थी, जिन्होंने इसके पहले नीट-2013 का फार्म नहीं भरा हो. जो विद्यार्थी नीट का फार्म भर चुके हैं और जिन्होंने परीक्षा का माध्यम अंगरेजी या और कोई भाषा चुना है, वह भी इस फार्म को नहीं भर पायेंगे. प्रवेश परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में नामांकन का मौका मिलेगा.
सप्लीमेंट्री नीट यूजी-2013 इन उर्दू की प्रवेश परीक्षा का पैटर्न व सिलेबस सामान्य नीट की तरह ही होगा. अर्थात इसमें शामिल होने वाले विद्यार्थियों को अलग से कुछ नहीं पढ़ना पड़ेगा. मेडिकल की प्रवेश परीक्षा पहली बार उर्दू में होगी. इसको लेकर उर्दू के मेडिकल प्रतिभागी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
कर्नाटका में परीक्षा 18 मई को
कर्नाटका में चुनाव के कारण पांच मई को एनइइटी-2013 नहीं हुई. पांच मई के स्थान पर कर्नाटका में परीक्षा 18 मई को होगी. इसके लिए बोर्ड अलग से प्रश्न पत्र तैयार करेगा. बोर्ड द्वारा जारी सूचना के अनुसार, एनइइटी-2013 का रिजल्ट जून-2013 के प्रथम सप्ताह में निकलेगा.