हीथ्रो पर प्रदर्शन के कारण ब्रिटेन में उडानें रद्द

लंदन : लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे पर जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता एक बाड को पार करके अंदर आ गये और उन्होंने ब्रिटेन के सबसे व्यस्त हवाईअड्डे पर संभावित तीसरे रनवे के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए एक रनवे पर मानव श्रृंखला बना ली जिससे उडान सेवाएं बाधित हुईं. कार्यकर्ताओं के संगठन प्लेन स्टुपिड ने कहा कि 13 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 9:10 PM

लंदन : लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे पर जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता एक बाड को पार करके अंदर आ गये और उन्होंने ब्रिटेन के सबसे व्यस्त हवाईअड्डे पर संभावित तीसरे रनवे के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए एक रनवे पर मानव श्रृंखला बना ली जिससे उडान सेवाएं बाधित हुईं.

कार्यकर्ताओं के संगठन प्लेन स्टुपिड ने कहा कि 13 प्रदर्शनकारियों ने हवाईअड्डे की विस्तार की योजनाओं का विरोध किया. स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा कि उड्डयन कानून के उल्लंघन के संदेह में छह प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है. रनवे करीब तीन घंटे के लिए बंद रहा और 13 उडानें निरस्त कर दी गयीं.

हवाईअड्डे ने सेवा बाधित होने के लिए खेद जताया और यात्रियों को यात्रा करने से पहले अपनी विमान सेवाओं से जानकारी लेने की सलाह दी. एक रनवे पर अब भी कुछ प्रदर्शनकारी हैं और पुलिस के मुताबिक अधिकारी भी तब तक वहां रहेंगे जब तक सभी प्रदर्शनकारियों को नहीं हटा लिया जाता.

हवाईअड्डे का दक्षिणी रनवे प्रदर्शन के दौरान खुला रहा. हीथ्रो हवाईअड्डे के एक बयान के अनुसार, ‘हम इस मामले से निपट रहे पुलिस अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं. दोनों रनवे खुले हुए हैं लेकिन फिर भी देरी होने की वजह से हम यात्रियों से खेद प्रकट करते हैं.’

बयान के मुताबिक, ‘हमारी प्राथमिकता हवाईअड्डे के सुरक्षित संचालन की है.’ पिछले एक जुलाई को एक रिपोर्ट में सिफारिश की गयी थी कि गैटविक की जगह हीथ्रो पर एक नया रनवे बनाया जाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version