मथुरापुर से भागी हुई लड़की खैरा में तिली

खैरा . नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के मथुरापुर निवासी गोपाल मिस्त्री की पुत्री मुनि कुमारी को कौआकोल व खैरा थाना की पुलिस ने मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के चुंआ से बरामद किया. जानकारी के अनुसार मथुरापुर निवासी गोपाल मिस्त्री ने कौआकोल थाना में सोमवार को आवेदन देकर गांव के ही राजकुमार साव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 6:06 PM

खैरा . नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के मथुरापुर निवासी गोपाल मिस्त्री की पुत्री मुनि कुमारी को कौआकोल व खैरा थाना की पुलिस ने मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के चुंआ से बरामद किया. जानकारी के अनुसार मथुरापुर निवासी गोपाल मिस्त्री ने कौआकोल थाना में सोमवार को आवेदन देकर गांव के ही राजकुमार साव के पुत्र सोनू कुमार पर शादी की नीयत से अपहरण करने का मामला दर्ज कराया था. थाना प्रभारी रामनाथ राय ने बताया कि कौआकोल थाना से सूचना मिली थी कि मथुरापुर गांव के सोनू कुमार ने लड़की भगा कर थाना क्षेत्र के चुंआ गांव में अपने बहन के यहां रखा है. जिसे कौआकोल थाना की पुलिस के साथ बरामद करने में सफलता पाया गया. बरामद लड़की को कौआकोल थाना की पुलिस अपने साथ लेते चली गयी.

Next Article

Exit mobile version