खान-पान पर नजर रखेगा बैटरीवाला खुफिया दांत

वैज्ञानिकों ने एक ऐसा भेदिया स्मार्ट दांत बनाया है, जो आपकी खान-पान की गतिविधियों पर नजर रखने के साथ ही इस बात का भी हिसाब रखेगा कि आप कितने समय तक खाते, पीते और चबाते हैं. भेदिया दांत यह भी सूचना देगा कि आपने जोर से कितनी देर तक पुस्तक पढ़ी है. साथ ही यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2013 10:05 AM

वैज्ञानिकों ने एक ऐसा भेदिया स्मार्ट दांत बनाया है, जो आपकी खान-पान की गतिविधियों पर नजर रखने के साथ ही इस बात का भी हिसाब रखेगा कि आप कितने समय तक खाते, पीते और चबाते हैं. भेदिया दांत यह भी सूचना देगा कि आपने जोर से कितनी देर तक पुस्तक पढ़ी है. साथ ही यह भी बतायेगा कि चबाते समय आपने सख्त या मुलायम कैसी सामग्री का प्रयोग किया है.

रखेगा आपके मुंह का पूरा हिसाब

वैज्ञानिकों का कहना है कि सामान्य दांत की तरह दिखने वाला स्मार्ट दांत 94 प्रतिशत तक सही सूचना एकत्र करता है. दंत विशेषज्ञों का कहना है कि वैज्ञानिकों द्वारा यह निर्मित दांत एक तरह से ऐसा जासूस है, जो मुंह के भीतर चलने वाली हर गतिविधि को अपनी मेमोरी में कैद करेगा. भेदिया स्मार्ट दांत न सिर्फ मुंह के भीतर की गतिविधियों की निगरानी करेगा, बल्किआपके खाने-पीने के साथ ही धूम्रपान की प्रवृत्ति का भी हिसाब किताब रखेगा और बतायेगा कि आपने कितना समय खाने, पीने और चबाने में बिताया है.

बैट्री ऑपरेटेड दांत भी

यह अनूठा उपकरण नेशनल ताईवान यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने तैयार किया है. इन वैज्ञानिकों बेतार दांत भी बनाया है जो बैटरी से संचालित होता है और संवेदी है. उन्हें उम्मीद है कि यह दांत मुंह के भीतर की गतिविधियों की सूचना को बिना तार के देगा और उन्हें कंप्यूटर पर जमा किया जा सकेगा.

Next Article

Exit mobile version