‘खुफिया’ ड्रोन मामला : पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने ड्रोन मामले में इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया है. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को एक भारतीय ‘जासूस’ ड्रोन को गोलीबारी कर मार गिराने का दावा किया लेकिन भारत की ओर से इसका खंडन किया गया है.पाकिस्तान का कहना है कि इस ड्रोन का इस्तेमाल नियंत्रण रेखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 10:38 AM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने ड्रोन मामले में इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया है. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को एक भारतीय ‘जासूस’ ड्रोन को गोलीबारी कर मार गिराने का दावा किया लेकिन भारत की ओर से इसका खंडन किया गया है.पाकिस्तान का कहना है कि इस ड्रोन का इस्तेमाल नियंत्रण रेखा के पास आसमान से तस्वीरें लेने के लिए किया जा रहा था. भारतीय मिशन के एक अधिकारी ने कहा कि उच्चायुक्त टी सी ए राघवन को आज विदेश कार्यालय बुलाया गया था.

आपको बता दें कि ‘इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स’ (आईएसपीआर) ने संक्षिप्त बयान में कहा कि भारतीय ड्रोन को पाक अधिकृत कश्मीर के भीमबेर इलाके में नियंत्रण रेखा के पास गोलीबारी कर मार गिराया गया. सेना ने दावा किया कि इस ड्रोन का उपयोग हवाई फोटोग्राफी के लिए किया जा रहा था और पाकिस्तान की भूभागीय अखंडता का उल्लंघन करने के कारण उसे गिराया गया.

इस खबर के बात भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के दावे को खारिज करते हुए कहा कि उनका कोई ड्रोन सीमा पार गया ही नहीं. भारतीय सेना के प्रवक्ता ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर में एक ड्रोन दुर्घटना की कुछ खबरें है. प्रवक्ता ने इस बात से इनकार किया कि उनका कोई ड्रोन मार गिराया गया है.

भारत और पाकिस्तान द्वारा एक दूसरे के साथ फिर से संपर्क स्थापित करने पर सहमत होने के कुछ ही दिन बाद संबंधों में उस समय एकबार फिर से तनाव सामने आ गया, जब कल पाकिस्तान रेंजर्स ने अखनूर सेक्टर में गोलियां और मोर्टार दागकर दो बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. इस गोलीबारी में एक महिला मारी गई थी और बीएसएफ के दो जवानों समेत छह अन्य लोग घायल हो गए थे.

Next Article

Exit mobile version