10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के सदस्यों ने दिया धरना

सेविका को 15 व सहायिका को मिले दस हजार मानदेय फोटो: 6 धरना देतीं आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की सदस्य. प्रतिनिधि, जमुई आंगनबाड़ी सेविका को तृतीय श्रेणी व सहायिका को चतुर्थ श्रेणी के कर्मी के रूप में समायोजित करने, सेविका को 15 हजार रुपया तथा सहायिका को 10 हजार रुपया मानदेय देने, काम की अवधि निर्धारित […]

सेविका को 15 व सहायिका को मिले दस हजार मानदेय फोटो: 6 धरना देतीं आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की सदस्य. प्रतिनिधि, जमुई आंगनबाड़ी सेविका को तृतीय श्रेणी व सहायिका को चतुर्थ श्रेणी के कर्मी के रूप में समायोजित करने, सेविका को 15 हजार रुपया तथा सहायिका को 10 हजार रुपया मानदेय देने, काम की अवधि निर्धारित करने, अन्य राज्यों की तरह सेविका व सहायिका को अतिरिक्त प्रोत्साहन मानदेय देने, साठ वर्ष के नाम पर हटाने, बीमा की सुविधा देने, चिकित्सा सुविधा व अन्य सुविधा देने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष अनिता अंशु के नेतृत्व में समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. इसके पूर्व कर्मचारी यूनियन के सदस्यों द्वारा स्थानीय श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम से लेकर समाहरणालय तक जुलूस निकाला गया. मौके पर उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अनिता अंशु ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करेगी. तब तक हमलोगों का धरना प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सेविका को सुपरवाइजर और सहायिका को सेविका के पद पर प्रोन्नति दी जाय तथा आंगनबाड़ी केंद्रों का भवन का निर्माण अविलंब कराया जाय,आइसीडीएस को किसी भी तरह से निजीकरण नहीं किया जाय,सीडीपीओ के द्वारा सेविका व सहायिका को साठ वर्ष पूरा होने के नाम पर छंटनी बंद किया जाय तथा सभी सुविधाएं दी जाय. इस अवसर पर जिला महासचिव अर्चना सहाय,सदर प्रखंड अध्यक्ष स्नेहलता, शोभा कुमारी, फरजाना खातून,कुसुम कुमारी,रीना कुमारी, उमा कुमारी, विद्या कुमारी, प्रतिमा कुमारी, रंजु कुमारी, रेणु कुमारी, ममता कुमारी, अर्चना कुमारी आदि मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें