नक्सली परचा साटते नक्सली गिरफ्तार
फोटो 10 गिरफ्तार व्यक्ति. प्रतिनिधि, झाझा झाझा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नक्सली परचा साटते एक व्यक्ति को थाना क्षेत्र के द्वापरपहड़ी के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष दूबे देवगुरु ने बताया कि पुलिस कप्तान जयंतकांत के निर्देश पर एएसपी अभियान डीएन […]
फोटो 10 गिरफ्तार व्यक्ति. प्रतिनिधि, झाझा झाझा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नक्सली परचा साटते एक व्यक्ति को थाना क्षेत्र के द्वापरपहड़ी के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष दूबे देवगुरु ने बताया कि पुलिस कप्तान जयंतकांत के निर्देश पर एएसपी अभियान डीएन पांडेय, सीआरपीएफ एवं एसटीएफ जवानों ने बोड़वा क्षेत्र के शिकरडीह निवासी राजेंद्र यादव को द्वापरपहड़ी के पास परचा साटते गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से बड़ी मात्रा में पोस्टर व पोस्टर साटने का सामान भी बरामद किया है. इस दौरान झाझा पुलिस भी मौजूद थी.