डीएम ने सुनी लोगों की फरियाद

जमुई. जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी द्वारा गुरुवार को समाहरणालय स्थित दरबार कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में एक सौ से अधिक फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखी. इस दौरान जया देवी, हनिफ साव, मथुरा यादव, बौधी यादव सहित दस विकलांग लोगों ने ट्राय साईिकल हेतु आवेदन दिया. जिसे जिलाधिकारी के आदेशानुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 8:06 PM

जमुई. जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी द्वारा गुरुवार को समाहरणालय स्थित दरबार कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में एक सौ से अधिक फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखी. इस दौरान जया देवी, हनिफ साव, मथुरा यादव, बौधी यादव सहित दस विकलांग लोगों ने ट्राय साईिकल हेतु आवेदन दिया. जिसे जिलाधिकारी के आदेशानुसार ट्राइ साइकिल उपलब्ध कराया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय इस्लामनगर के शिक्षा समिति अध्यक्ष द्वारा आवेदन दिया गया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा अवैध तरीका से सचिव के साथ खाता से राशि की निकासी करने को लेकर आवेदन दिया गया. जिस पर डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. श्रवण यादव एवं अन्य ने लक्ष्मीपुर अंचल अंतर्गत राजस्व कर्मचारी सुनील कुमार द्वारा कार्यालय में दलाल के सहयोग से दाखिल-खारिज एवं रसीद काटने को लेकर आवेदन दिया. जिस पर डीएम ने डीसीएलआर को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जनता दरबार से पांच आवेदन एसपी को, आठ एसडीओ को,पांच डीइओ को,27 प्रखंड विकास पदाधिकारी को,22 अंचलाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजा गया. इस अवसर पर डीडीसी मृत्यंुजय कुमार,एसडीओ विजय कुमार, डीइओ बीएन झा के अलावे दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version