अमेरिकी गोलीबारी के बाद सिख समूह ने समुदाय से सावधान रहने के लिए कहा

न्यूयार्क : टेनेसी में ‘दाढी’ वाले एक मुस्लिम युवक द्वारा सैन्य केंद्रों पर चार मरीनों को गोलियों से भून देने की घटना के बाद एक सिख अधिकार समूह ने सिख-अमेरिकी समुदाय से सावधानी बरतने की अपील की है क्योंकि इस तरह की घटनाओं के बाद उनपर घृणा अपराधों का खतरा है. सिख अधिकार समूह की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 11:48 AM

न्यूयार्क : टेनेसी में ‘दाढी’ वाले एक मुस्लिम युवक द्वारा सैन्य केंद्रों पर चार मरीनों को गोलियों से भून देने की घटना के बाद एक सिख अधिकार समूह ने सिख-अमेरिकी समुदाय से सावधानी बरतने की अपील की है क्योंकि इस तरह की घटनाओं के बाद उनपर घृणा अपराधों का खतरा है.

सिख अधिकार समूह की ओर से यह चेतावनी 24 वर्षीय बंदूकधारी द्वारा टेनेसी स्थित दो अमेरिकी सैन्य केंद्रों पर कल गोलीबारी किए जाने के बाद जारी की गई है. कल हुई इस गोलीबारी में चार मरीन मारे गए थे. अधिकारियों ने कहा कि इस हिंसक घटना की जांच ‘घरेलू आतंकवाद’ के कार्य के रुप में की जा रही है. बंदूकधारी की पहचान एफबीआई ने मोहम्मद यूसुफ अब्दुलजीज के रुप में की गयी है.

चैटानूगा में सैन्य केंद्रों पर गोलीबारी के बाद सिख कोलिशन ने पीडितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर कीं. समूह ने कहा, ‘‘इस हमले के बाद हम सिख-अमेरिकी समुदाय से भी सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील करते हैं. गोलियां चलाने वाले की पहचान मोहम्मद यूसुफ अब्दुलजीज के रुप में हुई है और उसने लंबी दाढी रखी थी.’’ समूह ने कहा कि इन हमलों के बाद अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक प्रतिघात, घृणा अपराधों और भेदभाव के लिहाज से असुरक्षित हो सकते हैं.

समूह ने लोगों से अपील की कि किसी भी धमकी या हिंसा की स्थिति में कानून प्रवर्तन संस्थाओं को सूचित करें और मदद के लिए सिख कोलिशन के पास पहुंचें. समूह ने कहा, ‘‘सिख कोलिशन हमारे समुदाय की चिंताओं की ओर ध्यान खींचने के लिए संघीय अधिकारियों के संपर्क में है.’’

Next Article

Exit mobile version