वृक्ष से ही आयीगी धरती पर हरियाली सुर्यावत्स
फोटो 4 ( पर्यावरण संरक्षण की जानकारी देते समाजसेवी सूर्यावत्स व अन्य लोग)गिद्घौर. पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने को लेकर युवा समाजसेवी सूर्यावत्स अपने कई साथियों के साथ प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया. समाजसेवी सदस्यों द्वारा वृक्ष बचाओ जल बचाओ कार्यक्रम के तहत लोगों को हरे वृक्ष व […]
फोटो 4 ( पर्यावरण संरक्षण की जानकारी देते समाजसेवी सूर्यावत्स व अन्य लोग)गिद्घौर. पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने को लेकर युवा समाजसेवी सूर्यावत्स अपने कई साथियों के साथ प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया. समाजसेवी सदस्यों द्वारा वृक्ष बचाओ जल बचाओ कार्यक्रम के तहत लोगों को हरे वृक्ष व जल संरक्षण को लेकर जागरूकता लाने का प्रयास किया गया. समाजसेवी श्री वत्स ने ग्रामीणों से अपने संबोधन में कहा कि एक वृक्ष दस संतान के बराबर है अगर आप हरे वृक्ष लगायेंगे तो वह वृक्ष आपको तपती धूप में आश्रय का सहारा बनेगा. साथ ही स्वच्छ हवा फल फूल व कई महत्वपूर्ण कायार्ें में उपयोगी सिद्घ होगा. इसके अलावे पर्यावरण संतुलन के साथ ग्लोबल वर्मिंग के खतरे को भी कम करेगा. समाजसेवी सदस्यों ने ग्रामीणों से प्रत्येक त्योहार व शुभ दिन के अवसर पर कम-से-कम एक वृक्ष अवश्य लगाने की अपील कर रहे थे.