10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद में भी समय पर नहीं मिला शिक्षको को वेतन

जमुई . पिछले छह माह से बकाया मानदेय का भुगतान नहीं होने से नियोजित शिक्षकों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गयी है. ईद के पावन अवसर पर भी मुस्लिम शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने से उनके समक्ष दयनीय स्थिति हो गयी है. परिवर्तन कारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रभात रंजन ने इस बाबत प्रेस […]

जमुई . पिछले छह माह से बकाया मानदेय का भुगतान नहीं होने से नियोजित शिक्षकों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गयी है. ईद के पावन अवसर पर भी मुस्लिम शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने से उनके समक्ष दयनीय स्थिति हो गयी है. परिवर्तन कारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रभात रंजन ने इस बाबत प्रेस विज्ञप्ति जारी करत हुए कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी बी एन झा के द्वारा हमेशा यह अश्वासन मिलता रहा कि ईद से पहले सभी तरह का बकाया मानदेय का भुगतान कर दिया जायेगा. ईद त्योहार को देखते हुए भी विभाग द्वारा वेतन भुगतान नहीं किये जाने से मुसलिम समुदाय के शिक्षकों की खुशियों पर ग्रहण लग गया है. संघ के जिला महासचिव निरंजन कुमार, सचिव जाफर अली व जिला प्रवक्ता राहुल कुमार ने बताया कि अगर संगठन में सहमति बनी तो इस मुद्दे को मुख्यमंत्री के जनता दरबार में ले जाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें