कलश शोभा यात्रा के साथ शतचंडी यज्ञ शुभारंभ
फोटो 14 (कलश शोभा यात्रा में भाग लेते श्रद्धालू भक्त), 14 ए (शोभा यात्रा में भाग लेते जमुई विधायक अजय प्रताप,चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह)खैरा(जमुई). थाना क्षेत्र के पकरी गांव में शुक्रवार को कलश शोभा यात्रा करे साथ नो दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. यज्ञ को लेकर सैकड़ो कुं वारी कन्या व महिलाओं […]
फोटो 14 (कलश शोभा यात्रा में भाग लेते श्रद्धालू भक्त), 14 ए (शोभा यात्रा में भाग लेते जमुई विधायक अजय प्रताप,चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह)खैरा(जमुई). थाना क्षेत्र के पकरी गांव में शुक्रवार को कलश शोभा यात्रा करे साथ नो दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. यज्ञ को लेकर सैकड़ो कुं वारी कन्या व महिलाओं ने यज्ञाचार्य शिव कुमार पांडेय के नेतृत्व में किऊल नदी से कलश में जल भर यज्ञ स्थल पर पहंुचे. मौके पर जमुई विधायक अजय प्रताप,चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह सहित सैकड़ों गण मान्य लोग साथ-साथ चल रहे थे. कलश यात्रा के दौरान भक्तों के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था. मौके पर उपस्थित गण मान्य लोगों ने बताया बीते कई वर्षों से इस गांव में आयोजित यज्ञ प्रदेश के पूर्व मंत्री सह स्थानीय नेता नरेंद्र सिंह के द्वारा ही करवाया जाता रहा है. यज्ञ को लेकर आसपास के ग्रामीणों के बीच उत्सवी माहौल देखा गया है. कार्यक्रम क ो सफल बनाने में महेश मोदी,राजीव रंजन पांडेय,अनिरुद्ध आजाद,पूर्व मुखिया नारायण सिंह,समाजसेवी भवानी सिंह, मौलेश्वरी सिंह,रमेश साव,मिथलेश गुप्ता सहित आसपास के लोग तत्परता से लगे हुए हैं.