टमटम पर नेता को बैठा कर गांधी मैदान से रवाना किया जायेगा. साथ ही चालक को 500 रुपये भी दिये जायेंगे. राजद का चुनाव प्रचार फोरलेन पर नहीं होगा. उन्होंने तुरहा सहित आठ अन्य जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग भी की. इस दौरान यूपी सरकार ने एससी का दर्जा दिया है, बिहार सरकार को एससी का दर्जा देना होगा जैसे नारे भी लगे.
केंद्र सरकार बताये कि ये कौन जाति के लोग हैं, जिनकी ऐसी स्थिति है. रिपोर्ट आने पर इनके लिए बजट बनाना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि 1990 में जब हमारी सरकार बिहार में बैठी, तो नागपुर में बैठी सरकार ने मंडल के जवाब में कमंडल निकाला. अब फिर लड़ाई कमंडल बनाम मंडल की छिड़ गयी है. सभी लोग तैयार हो जाओ.