हिंदुस्तान यूथ फोर्स के सदस्यों नें चलाया स्वच्छता अभियान
फोटो 5 (सफाई अभियान में भाग लेते सदस्य)चकाई. हिंदुस्तान यूथ फोर्स के सदस्यों द्वारा शनिवार को प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया. दर्जनों की संख्या में मौजूद सदस्यों ने हाथों मे झाड़ू, कुदाल आदि लेकर प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, निबंघन कार्यालय, किसान भवन परिसर सहित आसपास के क्षेत्र में सफाई […]
फोटो 5 (सफाई अभियान में भाग लेते सदस्य)चकाई. हिंदुस्तान यूथ फोर्स के सदस्यों द्वारा शनिवार को प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया. दर्जनों की संख्या में मौजूद सदस्यों ने हाथों मे झाड़ू, कुदाल आदि लेकर प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, निबंघन कार्यालय, किसान भवन परिसर सहित आसपास के क्षेत्र में सफाई किया. मौके पर उपस्थित यूथ फोर्स के संयोजक मनोज पोद्दार ने बताया कि यूथ फोर्स की ओर से प्रत्येक सप्ताह प्रखंड क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के तहत साफ- सफाई कार्य किया जायेगा. उन्होंने चकाई प्रखंड क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति उदासीन सरकारी प्रयास पर अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि बाजार सहित आसपास में गंदगी से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं इसके बाद भी सरकारी स्तर कोई प्रयास नहीं होता देख ऐसा करने का निर्णय लिया गया है. यूथ फोर्स के सदस्यों ने इस पुनीत कार्य में आम लोगों से भी आगे बढ़कर सहयोग करने की अपील किया. साथ ही स्वच्छता में भी देवत्व की वास होता है. स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने से हम स्वस्थ रह सकते हैं. कार्यक्रम में मनोज लाला, मोहन पासवान, राहुल पांडेय, राकेश सिन्हा, विल्सन सौरेन, उड़ीया बाबा, गीता देवी, मनोरमा देवी, नंदरानी देवी सहित कई सदस्य मौजूद थे.