बेंगाबाद : बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य मार्ग पर चपुआडीह मध्य विद्यालय के पास शनिवार की सुबह आठ बजे एक इनोवा से रुपये भरा बैग गिर पड़ा. बैग में करीब पांच लाख रुपये थे, जिसे आसपास के लोगों और राहगीरों ने लूट लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी के ऊपर चार-पांच बैग रखे हुए थे. जैसे ही एक बैग नीचे गिरा, वह फट गया और सड़क पर नोट बिखर गये.
नोट 50,100, 500 व एक हजार के थे. इनोवा के चालक को इसका पता नहीं चला और वह गाड़ी लेकर देवघर की ओर निकल गया. इसी दौरान पीछे से आ रही एक बस चालक की नजर पड़ी, तो उसने गाड़ी खड़ी कर रुपये समेटना शुरू कर दिया. बस के यात्री भी उतर कर रुपये चुनने लगे.
राहगीरों ने मौका हाथ से जाने नहीं दिया. तब तक खबर फैल गयी और आसपास के लोग भी जुट गये और रुपये चुनना शुरू कर दिया. हालांकि पूछे जाने पर बेंगाबाद के थाना प्रभारी राजीव कुमार ने अनभिज्ञता जतायी. यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.