न्यूयार्क में सिखों ने पंजाब के मंत्री पर जूता फेंका

न्यूयार्क : पंजाब सरकार के एक वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल पर यहां सैकडों सिखों ने कथित रुप से पत्थर बरसाए और एक जूता फेंका. सिखों ने प्रतिनिधिमंडल की यात्र का विरोध करते हुए यह हमला किया। घटना के बाद दो युवकों को हिरासत में ले लिया गया. अधिकार समूह ‘सिख फोर जस्टिस’ (एसएफजे) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 11:51 AM

न्यूयार्क : पंजाब सरकार के एक वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल पर यहां सैकडों सिखों ने कथित रुप से पत्थर बरसाए और एक जूता फेंका. सिखों ने प्रतिनिधिमंडल की यात्र का विरोध करते हुए यह हमला किया। घटना के बाद दो युवकों को हिरासत में ले लिया गया.

अधिकार समूह ‘सिख फोर जस्टिस’ (एसएफजे) द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार पंजाब के प्रवासी मामलों के मंत्री टोटा सिंह और दूसरे अकाली नेता कल क्वीन बरो के रिचमंड हिल में एक बैठक को संबोधित करने वाले थे. सैकडों सिखों ने यात्र का विरोध करते हुए आयोजन स्थल पर नारेबाजी की और कथित रुप से इलाके को घेर लिया. सिखों और सिंह के प्रतिनिधिमंडल के बीच तीन घंटों से अधिक समय तक गतिरोध जारी रहा और घटना स्थल पर न्यूयार्क पुलिस का एक बडा दल आ गया। दल ने अकाली नेताओं को सुरक्षित वहां से निकाला.

पुलिस ने शिरोमणि अकाली दल :शिअद: के नेता पर हमले के लिए दो सिख युवकों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने कहा कि सरकारी कामकाज में खलल डालने, गैरकानूनी रुप से जुटने और उपद्रव मचाने के लिए दोनों लोगों को गिरफ्तार किया गया. एसएफजे के कानूनी सलाहकार गुरपतवंत सिंह पनून ने पीटीआई से कहा, ‘‘उत्तर अमेरिकी सिख समूह 1990 के दशक की शुरुआत में आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान हजारों सिखों की हत्या में शामिल भारतीय पुलिस अधिकारियों को दोषी करार देने में नाकाम रहने के लिए शिअद :बादल: का विरोध कर रहे हैं.’’

Next Article

Exit mobile version