माई कैंपस-ग्रीन कैंपस के तहत एसएसबी ने किया पौधरोपण
चरकापत्थर थाना कैंपस में लगाया कई प्रकार के पौधे फोटो: 7(वृक्षारोपण में भाग लेते एसएसबी जवान व अधिकारी)प्रतिनिधि, सोनो सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले चरकापत्थर एसएसबी कैंप के जवानों ने थानाध्यक्ष के साथ मिल कर पर्यावरण संतुलन की भी जिम्मेदारी उठाते हुए रविवार को थाना परिसर में पौधरोपण किया. माई कैंपस-ग्रीन कैंपस के तहत पौधरोपण […]
चरकापत्थर थाना कैंपस में लगाया कई प्रकार के पौधे फोटो: 7(वृक्षारोपण में भाग लेते एसएसबी जवान व अधिकारी)प्रतिनिधि, सोनो सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले चरकापत्थर एसएसबी कैंप के जवानों ने थानाध्यक्ष के साथ मिल कर पर्यावरण संतुलन की भी जिम्मेदारी उठाते हुए रविवार को थाना परिसर में पौधरोपण किया. माई कैंपस-ग्रीन कैंपस के तहत पौधरोपण के इस कार्यक्रम में छठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के उप कमांडेट आरके राजेश्वरी व सी कंपनी चरकापत्थर के सहायक कमांडेट अमित कुमार के अलावे थानाध्यक्ष दीपक कुमार व एसआइ देवानंद पासवान ने भी हिस्सा लिया. इस मौके पर थाना परिसर में कई प्रकार के पौधे लगाये गये. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने आम लोगों से भी अपने आसपास पौधे लगा कर अपने परिसर को हरा-भरा रखने का आह्वान किया. पुलिस पदाधिकारियों ने पौधरोपन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे प्रर्यावरण संतुलन होता है.वृक्ष इसके अलावे भी हमें कई फायदा देता है. चिलचिलाती धूप में छाया देने के साथ-साथ,फल-फूल व लकड़ी भी प्रदान करता है. पुलिस कर्मियों ने जानकारी देते हुए बताया पौधरोपण को लेकर सरकार भी कई तरह की लाभकारी योजना चला रही है. आम लोग इस योजना के तहत भी पौधरोपण कर सकते हैं.