सांसद ने जिले वासियों की चिर प्रतिक्षित मांग को किया पूरा
सांसद करेंगे 20 जुलाई को केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन फोटो: 5(जानकारी देते लोजपा नेता)प्रतिनिधि, जमुई सांसद चिराग पासवान ने झाझा में केंद्रीय विद्यालय खुलवा कर क्षेत्र वासियों की चिर प्रतिक्षित मांग को पूरा करने का काम किया है. यह जिले का प्रथम केंद्रीय विद्यालय होगा. जिसका उद्घाटन 20 जुलाई को सांसद के द्वारा किया जायेगा. […]
सांसद करेंगे 20 जुलाई को केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन फोटो: 5(जानकारी देते लोजपा नेता)प्रतिनिधि, जमुई सांसद चिराग पासवान ने झाझा में केंद्रीय विद्यालय खुलवा कर क्षेत्र वासियों की चिर प्रतिक्षित मांग को पूरा करने का काम किया है. यह जिले का प्रथम केंद्रीय विद्यालय होगा. जिसका उद्घाटन 20 जुलाई को सांसद के द्वारा किया जायेगा. उक्त बातों की जानकारी लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी. इन लोगों ने बताया कि झाझा के केंद्रीय विद्यालय में फिलहाल तो पांचवीं कक्षा तक ही पढ़ाई शुरू की जायेगी. दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई की स्वीकृति मिल चुकी है. शीघ्र ही जमुई और चकाई में केंद्रीय विद्यालय खोला जायेगा. इसके लिए भूमि अधिग्रहण का मामला प्रस्तावित है. भूमि उपलब्ध होने पर जमुई और चकाई में केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. झाझा स्थित केंद्रीय विद्यालय में पठन-पाठन अविलंब शुरू किया जायेगा. यह सांसद के अथक मेहनत और प्रयास का फल है. सांसद क्षेत्र के विकास के लिए पूर्णरूपेण प्रयासरत हैं. इस अवसर पर लोजपा जिलाध्यक्ष मो मोतीउल्लाह, लोजपा के प्रदेश महासचिव अनिल सिंह,युवा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह जिला प्रभारी विजय सिंह,प्रदेश संगठन सचिव रविशंकर पासवान,प्रदेश महासचिव सह दहियारी पंचायत के मुखिया सत्यनारायण यादव,प्रदेश युवा महासचिव राष्ट्रदीप सिंह,चंदन सिंह,जिला प्रवक्ता उपेंद्र आजाद,युवा जिलाध्यक्ष मनोज यादव,महिला जिलाध्यक्ष विनीता भारती आदि मौजूद थे.