अदन में गोलाबारी, 57 की मौत
अदन : शिया विद्रोहियों द्वारा यमन के दूसरे शहर अदन में रविवार को की गई गोलाबारी में कम से कम 57 लोग मारे गए. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सउदी की मदद पा रहे सरकार समर्थित बल ने विद्रोहियों के खिलाफ अपनी स्थिति को मजबूत बनाया है. यह घटना प्रधानमंत्री खालिद बहाह के शहर […]
अदन : शिया विद्रोहियों द्वारा यमन के दूसरे शहर अदन में रविवार को की गई गोलाबारी में कम से कम 57 लोग मारे गए. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सउदी की मदद पा रहे सरकार समर्थित बल ने विद्रोहियों के खिलाफ अपनी स्थिति को मजबूत बनाया है.
यह घटना प्रधानमंत्री खालिद बहाह के शहर को मुक्त कराए जाने की घोषणा के मात्र दो दिन बाद हुई है. यद्यपि ईरान समर्थित विद्रोहियों का कुछ जिलों में विरोध जारी है. स्थानीय स्वास्थ्य प्रमुख अल-खादर लश्वर ने बताया कि मरने वालों की संख्या 57 हो गई है. इनमें 12 बच्चे और छह महिलाएं शामिल हैं. घटना में 215 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.