उत्तर कैरोलीना : मंदिर के साइनबोर्ड पर चली गोलियां, 60 छेद

ह्यूस्टन : अमेरिका के उत्तर कैरोलीना प्रांत में बनने वाले एक मंदिर के साइनबोर्ड पर गोलियां चलायी गयीं जिससे उसमें 60 से अधिक छेद हो गए. इस घटना से भारतीय समुदाय स्तब्ध है और प्रशासन ने उसकी (घटना की) जांच का आदेश दिया है. फोर्सिथ काउंटी के शेरिफ कार्यालय ने एक रिपोर्ट में कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 1:20 PM

ह्यूस्टन : अमेरिका के उत्तर कैरोलीना प्रांत में बनने वाले एक मंदिर के साइनबोर्ड पर गोलियां चलायी गयीं जिससे उसमें 60 से अधिक छेद हो गए. इस घटना से भारतीय समुदाय स्तब्ध है और प्रशासन ने उसकी (घटना की) जांच का आदेश दिया है. फोर्सिथ काउंटी के शेरिफ कार्यालय ने एक रिपोर्ट में कहा कि चार जुलाई के दोपहर से लेकर पिछले शनिवार को अपराह्न एक बजे के बीच यह घटना घटी.

रिपोर्ट के अनुसार शेरिफ कार्यालय प्रस्तावित मंदिर के साइनबोर्ड पर गोलियां चलाए जाने की घटना की जांच कर रहा है. साइनबोर्ड में 60 से अधिक छेद हो गए थे. विंसटन सलेम जर्नल के अनुसार शेरिफ कार्यालय में उपप्रमुख ब्राड स्टैनली ने कहा कि एक अधिकारी को साइनबोर्ड के पास कारतूस के खोल मिले जो बंदूक से दागी गयी गोलियों से मेल खाते हैं.

स्टैनली के अनुसार साइनबोर्ड को 200 डालर का नुकसान हुआ। जांचकर्ताओं को कोई सुराग नहीं मिला है और न ही कोई संदिग्ध उनकी नजर में आया है. उत्तर कैरोलीना का ओम हिंदू संगठन क्लेम्मेंस में 3600 वर्ग फीट मंदिर बनाने की योजना बना रहा है और उसने वहां 7.6 एकड जमीन खरीदी है. ओम हिंदू ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘हम बतौर अमेरिकी लोग घृणा से लड रहे हैं और सहिष्णुता, सम्मान एवं समावेश के संवर्धन के लिए खडे हैं. ’’

Next Article

Exit mobile version