केंद्रीय विद्यालय के उदघाटन के दौरान सभा को किया संबोधित
झाझा. डिप्टी कमिश्नर एमएस चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की केंद्रीय विद्यालय संगठन की छात्र-छात्राएं विश्व के विभिन्न हिस्सों में अपना-अपना लोहा मनवा चुके है. अब झाझा केंद्रीय विद्यालय के बच्चे भी पूरे भारत के साथ विश्व में अपना परचम लहरायेंगे. बताया आने वाले दिनों में 3-4 सेक्शन एवं वर्ग अष्टम तक […]
झाझा. डिप्टी कमिश्नर एमएस चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की केंद्रीय विद्यालय संगठन की छात्र-छात्राएं विश्व के विभिन्न हिस्सों में अपना-अपना लोहा मनवा चुके है. अब झाझा केंद्रीय विद्यालय के बच्चे भी पूरे भारत के साथ विश्व में अपना परचम लहरायेंगे. बताया आने वाले दिनों में 3-4 सेक्शन एवं वर्ग अष्टम तक की शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था किया जायेगा. आने वाले दिनों में यह विद्यालय में अपनी उत्कृष्ट पहचान बनाने में सफल होगा.दानापुर मंडल वरीय डीपीओ गरिभा श्री वास्तव ने अपने संबोधन में कहा की झाझा कि शिक्षा के क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय के खुल जाने से एक नया आयाम जुड़ गया है.अब झाझा के बच्चे देश के मुख्य धारा से जुड़ गये है.झाझा रेलवे यूनियन नेताओं द्वारा लगातार केंद्रीय विद्यालय खोले जाने के लिए आवाज उठाते रहें है. जिसका नतीजा हैं की आज झाझा में केंद्रीय विद्यालय खुल गया. बताइए आने वाले दिनों में तिन-चार सेक्शन एवं माध्यमिक स्तर तक की पढ़ाई की व्यवस्था की जा सकेगी. इसके लिए एक बार फिर हमलोगों को सामूहिक प्रयास करना होगा.बिहार-झारखंड भूमि विकास बैंक अध्यक्ष विजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा की झाझा के बुद्विजीवी, रेलवे यूनियन के नेताओं का केंद्रीय विद्यालय खुलवाने में सराहनीय भूमिका रही. उन्होंने नव नामांकित बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया तथा विद्यालय के खुल जाने से सांसद चिराग पासवान का आभार व्यक्त किया.