बोड़वा स्टैंड किरानी राजेंद्र यादव को ग्रामीणों ने बताया निर्दोष

वर्षों से बोड़वा स्टैंड किरानी का काम करता था राजेंद्र यादव निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराने की मांगझाझा . थाना क्षेत्र के बोड़वा बाजार का स्टैंड किरानी राजेंद्र यादव को नक्सली बता गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने का मामला ग्रामीणों ने झूठा तथा राजेंद्र को निर्दोष बताया. इस बाबत ग्रामीणों ने राजेंद्र यादव के समर्थन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 7:05 PM

वर्षों से बोड़वा स्टैंड किरानी का काम करता था राजेंद्र यादव निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराने की मांगझाझा . थाना क्षेत्र के बोड़वा बाजार का स्टैंड किरानी राजेंद्र यादव को नक्सली बता गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने का मामला ग्रामीणों ने झूठा तथा राजेंद्र को निर्दोष बताया. इस बाबत ग्रामीणों ने राजेंद्र यादव के समर्थन में बिहार राज्यपाल, मानवाधिकार आयोग पटना, मुख्यमंत्री, बिहार पुलिस महानिदेशक पटना, जिलाधिकारी जमुई, पुलिस अधीक्षक जमुई समेत कई उच्चाधिकारियों को किसी निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराने की मांग किया. पत्नी मीणा देवी समेत राजेश कुमार, भागीरथ यादव, गणौरी यादव, पिंटू यादव, विरेंद्र यादव, सचिता यादव, शांति यादव, राजू साह, आनंदी रंगा, विवेक कुमार, अशोक प्रसाद दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि राजेंद्र यादव वर्षों से बोड़वा स्टैंड किरानी का काम करता था. बीते 14 जुलाई को दिन के एक बजे सादे लिवास में दो बाइक सवार रिवाल्वर के साथ आये तथा अमानवीय ढंग से उठा कर ले गये. गिरफ्तारी के संदर्भ में एएसपी अभियान से बात भी किया गया. जिन्होंने बैठक में होने की बात कह कर फोन काट दिया. झाझा थाना में 15 जुलाई के सुबह आठ बजे द्वारपहड़ी के पास परचा के साथ गिरफ्तारी की प्राथमिकी दर्ज किया गया. इस बीच 30 घंटों तक सीआरपीएफ कैंप में रख कर बेरहमी से मारपीट का आरोप भी ग्रामीणों ने लगाया. ग्रामीणों ने कहा कि उपरोक्त घटनाओं का निष्पक्ष जांच करवाई जाये ताकि निर्दोष व्यक्ति को प्रताडि़त होना ना पड़े.

Next Article

Exit mobile version