विदाई समारोह का आयोजन
चकाई. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मतलुब असगर को स्थानांतरण के बाद सोमवार को किसान भवन में समारोह आयोजित कर विदाई दिया गया. समारोह की अध्यक्षता डीलर संघ के अध्यक्ष सह भाजपा नेता संतु यादव ने की. मौके पर उपस्थित पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय ने कहा कि निवर्तमान एमओ मतलुब असगर का पिछले चार […]
चकाई. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मतलुब असगर को स्थानांतरण के बाद सोमवार को किसान भवन में समारोह आयोजित कर विदाई दिया गया. समारोह की अध्यक्षता डीलर संघ के अध्यक्ष सह भाजपा नेता संतु यादव ने की. मौके पर उपस्थित पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय ने कहा कि निवर्तमान एमओ मतलुब असगर का पिछले चार वषार्ें का समय यहां बेदाग रहा है. उपभोक्ताओं की शिकायत पर धयान देते हुए इन्होंने उसे हमेशा सुलझाने का काम किया. बीडीओ राजीव रंजन ने भी उन्हें एक सुलझे हुए पदाधिकारी बताया. मौके पर मौजूद वर्तमान एमओ आनंद सिंह चौधरी ने भी लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा की हम आप सभी के उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. एमओ मतलुब असगर ने अपने उदबोधन में कहा की हमने विशेष कुछ नहीं किया. हमारे कार्यकाल के दौरान आप सबों सराहनीय योगदान मिला था. मौके पर अरूण झा, गौविंद चौधरी, शंभू केशरी, भुनेश्वर पासवान, अमित कौशिक, राजीव वर्मा, नवीन सिंह, कन्हाई लाल गुप्ता, गणेश सिंह, कमलाकांत गुप्ता, दरोगी राय,अनिल साव सहित दर्जनो लोग मौजूद थे.