22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरंग में घुसने के प्रयास में पाकिस्तानी की मौत

लील (फ्रांस) : ब्रिटेन पहुंचने के लिए चैनल सुरंग में घुसने का प्रयास करते हुए बुरी तरह झुलस जाने के बाद एक पाकिस्तानी प्रवासी की मौत हो गई. यह जानकारी फ्रांसिसी अधिकारियों ने दी है. उत्तरी पास-डे-केलै विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले सप्ताह हुई इस दुर्घटना का शिकार हुए तीन प्रवासियों में से […]

लील (फ्रांस) : ब्रिटेन पहुंचने के लिए चैनल सुरंग में घुसने का प्रयास करते हुए बुरी तरह झुलस जाने के बाद एक पाकिस्तानी प्रवासी की मौत हो गई. यह जानकारी फ्रांसिसी अधिकारियों ने दी है. उत्तरी पास-डे-केलै विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले सप्ताह हुई इस दुर्घटना का शिकार हुए तीन प्रवासियों में से एक प्रवासी की मौत हो गई है.’’ प्रवासी एकजुटता संबधी एक ब्लॉग के अनुसार, 13-14 जुलाई की रात को घायल हुए 23 वर्षीय व्यक्ति ने शुक्रवार को दम तोड दिया.

तीन प्रवासियों ने सुरंग में दाखिल होती नौका में चढने की कोशिश की थी। तभी वे बिजली के करंट की चपेट में आ गए. सुरंग के प्रवेश द्वार के आसपास हाल के सप्ताहों में कम से कम चार लोग मारे जा चुके हैं. ये घटनाएं दिखाती हैं कि ब्रिटेन पहुंचने के लिए लालायित प्रवासी किस हद तक जोखिम उठाने के लिए तैयार रहते हैं. हजारों प्रवासी उत्तरी शहर केलै के बंदरगाह पर शिविर बनाकर इस इंतजार में रुके हुए हैं कि वे ब्रिटेन जाने वाली किसी नौका में सवार हो जाएंगे या पास की चैनल सुरंग में दाखिल हो जाएंगे. इन प्रवासियों की मौजूदगी लंदन और पेरिस के बीच लंबे समय से तनाव की वजह बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें