वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी 14 अगस्त को क्यूबा जाएंगे. दोनों देशों ने पांच दशक से अधिक समय के बाद अपने राजनयिक संबंध पुन: स्थापित किये हैं. केरी ने कल क्यूबा के विदेश मंत्री ब्रूनो रॉड्रिग्ज से विदेश विभाग के फॉगी बॉटम मुख्यालय में मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने क्यूबा के साथ अच्छे पडोसी संबंधों का संकल्प लिया.
केरी ने रॉड्रिग्ज के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम पारस्परिक सम्मान के आधार पर अच्छे पडोसी के रूप में रहने के लिए कटिबद्ध हैं, और हम चाहते हैं कि अमेरिका और क्यूबा में हमारे सभी नागरिक भविष्य को उम्मीद के साथ देखें.’ वर्ष 1958 के बाद क्यूबा के किसी विदेश मंत्री की अमेरिकी विदेश विभाग की यह पहली यात्रा है.
इसी दिन दोनों देशों के बीच औपचारिक राजनयिक संबंधों की बहाली हुई. व्हाइट हाउस ने हवाना में अमेरिकी दूतावास और वाशिंगटन डीसी में क्यूबा दूतावास के ‘ऐतिहासिक शुभारंभ’ का स्वागत किया. अमेरिका और क्यूबा ने 1961 में अपने राजनयिक संबंध खत्म कर लिये थे और 1970 के दशक के समय से दोनों के बीच सीमित संवाद था.
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और क्यूबा के उनके समकक्ष राउल कास्त्रो ने 17 दिसंबर को घोषणा की थी कि वे पूर्ण राजनयिक संबंध शुरू करेंगे.