नासा के ”एपिक” कैमरे ने कैद की पृथ्वी की अनूठी तस्वीर

वाशिंगटन : नासा ने पहली बार 16 लाख किलोमीटर की दूरी से सूर्य के प्रकाश से सराबोर पृथ्वी की पहली अनूठी तस्वीर को कैद किया है. इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति ने ट्वीट करके पृथ्वी को बचाने की जरुरत पर बल दिया. डीप स्पेस क्लाईमेट अब्जर्वेटॅरी उपग्रह पर लगाये गये नासा के अर्थ पालीक्रोमेटिक इमेजिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 5:07 PM

वाशिंगटन : नासा ने पहली बार 16 लाख किलोमीटर की दूरी से सूर्य के प्रकाश से सराबोर पृथ्वी की पहली अनूठी तस्वीर को कैद किया है. इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति ने ट्वीट करके पृथ्वी को बचाने की जरुरत पर बल दिया. डीप स्पेस क्लाईमेट अब्जर्वेटॅरी उपग्रह पर लगाये गये नासा के अर्थ पालीक्रोमेटिक इमेजिंग कैमरा (एपिक) से ली गई तीन अलग-अलग तस्वीरों को मिलाकर फोटोग्राफी के स्तर की इस रंगीन तस्वीर को बनाया गया है.

नासा ने कहा है कि छह जुलाई को ली गई इस तस्वीर में मरुभूमि, नदी व्यवस्था और जटिल बादल पैटर्न को देखा जा सकता है. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर लिखा है ‘नासा से एक नयी नीले संगमरमर की तरह की एक फोटो मिली है. यह हमें याद दिलाती है कि हमें इस ग्रह को बचाने की जरुरत है जो हमारे पास है.’

Next Article

Exit mobile version