सुरंग के अंधेरे में ”किस” का वीडियो हुआ वायरल, चीनी पुलिस ने चेताया

बीजिंग : भूमिगत मार्ग पर युवा जोडे के चुंबन करने और अंतरंग होने का वीडियो वायरल होने पर लोगों से मिली कठोर प्रतिक्रिया के बाद पुलिस ने यात्रियों को चेताया है. सरकार संचालित समाचार पत्र पीपुल्स डेली ने आगाह करते हुए लिखा है, ‘भूमिगत मार्ग में चुंबन ले रहे हैं? सावधान रहें, पुलिस आपसे पूछताछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 5:17 PM

बीजिंग : भूमिगत मार्ग पर युवा जोडे के चुंबन करने और अंतरंग होने का वीडियो वायरल होने पर लोगों से मिली कठोर प्रतिक्रिया के बाद पुलिस ने यात्रियों को चेताया है. सरकार संचालित समाचार पत्र पीपुल्स डेली ने आगाह करते हुए लिखा है, ‘भूमिगत मार्ग में चुंबन ले रहे हैं? सावधान रहें, पुलिस आपसे पूछताछ कर सकती है.’

हाल ही में चीन के उत्तर पूर्वी लिओनिंग प्रांत के शेनयांग में भूमिगत मार्ग ट्रेन में एक युवा जोडे का चुंबन लेते और अंतरंग होते एक वीडियो वायरल हो गया था जिस पर नेट उपभोक्ताओं ने कडा विरोध जताया था.

अखबार ने अपने वेब संस्करण में वीडियो से संबंधित तस्वीरें छापी हैं. वीडियो और फोटो डालने वाले व्यक्ति ने लिखा, ‘क्या आप सार्वजनिक स्थलों पर थोडी शालीनता दिखा सकते हैं? आपके आसपास मौजूद बच्चों का क्या?’ शेनयांग पुलिस ने पत्रकारों को बताया कि मामले की तफ्तीश जारी है.

Next Article

Exit mobile version